Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 19 अप्रैल से 25 अप्रैल

2 years ago 4.6K Views
Q :  

SBI ने अपनी IFSC गिफ्ट सिटी शाखा के माध्यम से "बहुत बढ़िया मूल्य (very finepricing)" पर एक सिंडिकेटेड ऋण सुविधा के माध्यम से ___________ का 3 साल का फंड जुटाया है।

(A) $100 मिलियन

(B) $150 मिलियन

(C) $250 मिलियन

(D) $500 मिलियन

Correct Answer : D

Q :  

किस बैंक ने बेस्ट-इन-क्लास एंटरप्राइज पेमेंट्स हब (EPH) के निर्माण के लिए 'पेमेंट्स सिस्टम ट्रांसफॉर्मेशन' की श्रेणी के तहत वैश्विक 'सेलेंट मॉडल बैंक' पुरस्कार जीता है?

(A) बैंक ऑफ बड़ौदा

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) इंडसइंड बैंक

(D) एचडीएफसी बैंक

Correct Answer : C

Q :  

संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस प्रतिवर्ष _____ को मनाया जाता है। इस दिन को Cangjie को श्रद्धांजलि देने के लिए चुना गया है।

(A) 16 अप्रैल

(B) 17 अप्रैल

(C) 18 अप्रैल

(D) 20 अप्रैल

Correct Answer : D

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्त वर्ष 23 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के विकास के अनुमान को घटाकर _____ कर दिया है।

(A) 10.2 प्रतिशत

(B) 9.2 प्रतिशत

(C) 8.2 प्रतिशत

(D) 7.2 प्रतिशत

Correct Answer : C

Q :  

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने _____ में एक साइट पर अपना ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन लॉन्च किया।

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) उत्तराखंड

(D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस देश में स्वास्थ्य सेवा उद्योग में सबसे अधिक अरबपति हैं?

(A) भारत

(B) जर्मनी

(C) स्विट्जरलैंड

(D) चीन

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास, 'NATPOLREX-VIII', मोरमुगाओ बंदरगाह, गोवा के ____ संस्करण की शुरुआत की।

(A) 7th

(B) 9th

(C) 8th

(D) 10th

Correct Answer : C

Q :  

विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 10 अप्रैल

(B) 20 अप्रैल

(C) 18 अप्रैल

(D) 12 अप्रैल

Correct Answer : C

Q :  

on 19 April 2022 which missile was successfully test fired by the Indian Air Force  from a Sukhoi fighter aircraft?

(A) नाग मिसाइल

(B) ब्रह्मोस मिसाइल

(C) अग्नि मिसाइल

(D) पृथ्वी मिसाइल

Correct Answer : B

Q :  

राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस (National Civil Services Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 21 अप्रैल

(B) 18 अप्रैल

(C) 16 अप्रैल

(D) 17 अप्रैल

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today