Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 19 जुलाई से 25 जुलाई

2 years ago 4.1K Views
Q :  

निम्नलिखित में से किस बैंक की सहायक कंपनी ने जुलाई 2022 में त्रिपक्षीय विकास सहयोग कोष के लिए विदेश मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) इंडियन बैंक

(B) बैंक ऑफ बड़ौदा

(C) एसबीआई

(D) इंडियन ओवरसीज बैंक

Correct Answer : C

Q :  

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान और बल्लेबाज ______ का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

(A) मार्टिन क्रो

(B) जॉन राइट

(C) ग्लेन टर्नर

(D) बैरी सिंक्लेयर

Correct Answer : D

Q :  

जून 2022 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है?

(A) मरिज़नने कप्प

(B) एलिसा हेले

(C) हीदर नाइट

(D) अमेलिया केर

Correct Answer : A

Q :  

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार किस देश में मारबर्ग वायरस रोग के दो संदिग्ध मामले सामने आए?

(A) घाना

(B) केन्या

(C) यूगांडा

(D) चीन

Correct Answer : A

Q :  

आईसीसी ने बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ शोहिदुल इस्लाम को डोपिंग उल्लंघन करने पर कितने महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है?

(A) 5 महीने

(B) 10 महीने

(C) 04 महीने

(D) 11 महीने

Correct Answer : B

Q :  

विश्व आर्थिक फोरम ने हाल ही में अपनी “जेंडर गैप रिपोर्ट 2022” जारी की. इस रिपोर्ट में भारत कितने स्थान पर है?

(A) 132nd

(B) 133rd

(C) 135th

(D) 139th

Correct Answer : C

Q :  

पंजाब की पटियाला कोर्ट ने मानव तस्करी केस में दलेर मेहंदी की कितने साल की सजा को बरकरार रखा है?

(A) 2 साल

(B) 3 साल

(C) 4 साल

(D) 5 साल

Correct Answer : A

Q :  

डर्बी ट्रॉफी निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?

(A) घुड़दौड़

(B) स्नूकर

(C) शतरंज

(D) गोल्फ

Correct Answer : A

Q :  

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जून में कम होकर _________ हो गई।

(A) 7.05 प्रतिशत

(B) 7.04 प्रतिशत

(C) 7.03 प्रतिशत

(D) 7.01 प्रतिशत

Correct Answer : D

Q :  

जापान 'ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार' पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) विजय शर्मा

(B) नारायणन कुमार

(C) शिखर कपूर

(D) रणदीप सिंह

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today