योजना आयोग को "आर्थिक मंत्रिमंडल" किसने बताया है?
(A) संथानम
(B) डी. आर. गाडगिल
(C) पी. पी. अग्रवाल
(D) अशोक चंदा
1. अशोक चंद्र द्वारा योजना आयोग को भारत का आर्थिक मंत्रिमंडल कहा जाता था।
2. योजना आयोग एक गैर-संवैधानिक एवं गैर-सांविधिक निकाय है तथा भारत में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए पंचवर्षीय योजना तैयार करने के लिए जिम्मेदार है।
3. सरकार ने 1 जनवरी 2015 को योजना आयोग को एक नए संस्थान नीति आयोग (नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया) से प्रतिस्थापित कर दिया।
निम्नलिखित में से किसे भारत का 15वां राष्ट्रपति चुना गया है?
(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) यशवंत सिन्हा
(C) जगदीप धनकड़
(D) मार्गरेट अल्वा
किस राज्य सरकार ने स्वदेशी बुनकरों को सशक्त बनाने के लिए 'स्वनिर्भर नारी' नामक एक योजना शुरू की है?
(A) त्रिपुरा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) बिहार
Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, मोबाइल स्पीड इंडेक्स 2022 में भारत की रैंक क्या है?
(A) 88
(B) 98
(C) 108
(D) 118
एनजीसी विदेश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) आर के गुप्ता
(B) राजीव कुमार
(C) राज शुक्ला
(D) राजर्षि गुप्ता
मॉर्गन स्टेनली ने 2023 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के विकास के अनुमान को तेजी से घटाकर _____ कर दिया है।
(A) 7.1%
(B) 7.2%
(C) 7.3%
(D) 7.4%
किसने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है?
(A) डॉ. सुमन के बेरी
(B) डॉ मनोज सोनी
(C) पी उदयकुमार
(D) गोपाल शर्मा
पी उदयकुमार राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।
रतनइंडिया पावर के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) राजेश तलवार
(B) आलोक चक्रावल
(C) सृष्टि वर्मा
(D) बृजेश गुप्ता
पांच साल के लिए भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (IBBI) के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) रोशी दीक्षित
(B) जयंती प्रसाद
(C) प्रियंका अग्रवाल
(D) आंचल गुप्ता
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारत की रैंक क्या है?
(A) 85
(B) 86
(C) 87
(D) 89
Get the Examsbook Prep App Today