हाल ही में, किसे नया लेखा महानियंत्रक (CGA) नियुक्त किया गया है?
(A) अशोक श्रीधर
(B) सीताराम मीणा
(C) दीपक दास
(D) प्रभुदयाल मेघ
मणिपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोविंददास कोथैजम किस पार्टी में शामिल हो गए हैं?
(A) समाजवादी पार्टी
(B) भाजपा
(C) आप पार्टी
(D) कांग्रेस
गृह मंत्रालय का आईपीएस असोसिएशन स्वॉर्ड ऑफ़ ऑनर का अवार्ड किस पहली महिला आईपीएस अफसर ने जीत लिया है?
(A) रंजीता शर्मा
(B) राजा मौली
(C) जतिन शर्मा
(D) विराट कोहली
देश का पहला एपीआई उद्योग कहाँ खोला जा रहा है जहाँ दवाइयों का सॉल्ट तैयार किया जायेगा?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) उत्तराखंड
(D) सोलन के फ्लासड़ा (हिमाचल प्रदेश)
म्यांमार में सैन्य तानाशाह ने देश में आपातकाल की सीमा सन 2023 तक बढ़ाकर खुद को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है, सैन्य तानाशाह का नाम क्या है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) जो बाइडें
(C) जनरल मिन आंग लाइंग
(D) कमला हेरिस
अगस्त 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) की अध्यक्षता किस देश को सौंपी गयी है?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) बर्मा
(D) इराक
किस भारतीय महिला शटलर ने टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत लिया है?
(A) पीवी सिंधु
(B) राजा मौली
(C) जतिन शर्मा
(D) विराट कोहली
Get the Examsbook Prep App Today