विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 12 मार्च
(B) अप्रैल 20
(C) अगस्त 10
(D) 17 जुलाई
किस देश ने अपने चांगजियांग परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आधिकारिक तौर पर दुनिया के पहले वाणिज्यिक मॉड्यूलर छोटे रिएक्टर ‘लिंगलोंग वन’ का निर्माण शुरू कर दिया है?
(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) इराक
ओलंपिक खेलों की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता को जज करने के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय का नाम बताइए।
(A) श्रीकांत किदाम्बी
(B) दीपक काबरा
(C) आभास झा
(D) मोहित बघेल
यशपाल शर्मा का हाल ही में निधन हो गया। वह एक ____________ थे।
(A) खगोलविद
(B) कॉमेडियन
(C) वकील
(D) क्रिकेटर
भारत के भीम यूपीआई को हाल ही में किस देश में लॉन्च किया गया है?
(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) भूटान
हाल ही में पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) परवेज मुशर्रफ
(B) ममनून हुसैन
(C) आसिफ अली जरदारी
(D) इनमें से कोई नहीं
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के स्वास्थ्य मंत्रालयों बीच एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?
(A) बांग्लादेश
(B) रूस
(C) पाकिस्तान
(D) डेनमार्क
Get the Examsbook Prep App Today