प्रतिवर्ष ‘अन्तराष्ट्रीय शतरंज दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 20th जुलाई
(B) 21st जुलाई
(C) 17th जुलाई
(D) 18th जुलाई
1. हर साल 20 जुलाई का दिन पूरी दुनिया में विश्व शतरंज दिवस के रूप में मनाया जाता है।
2. शतरंज का खेल बहुत ही शांति से खेला जाने वाला लेकिन मनोरंजक गेम है, जिसमें काफी दिमाग लगाना पड़ता है, इस वजह से इसे माइंड गेम भी कहा जाता है।
3. 20 जुलाई का दिन ही शतरंज दिवस के रूप में इसलिए चुना गया क्योंकि 20 जुलाई के दिन 1924 में पेरिस में इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की स्थापना हुई थी।Get the Examsbook Prep App Today