Get Started

साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (14 अगस्त से 20 अगस्त)

3 years ago 5.8K Views

SSC, UPSC, RRB, RPSC आदि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें छात्रों को करंट अफेयर्स प्रश्नों में अच्छी पकड़ बनाए रखना आवश्यक होता है, क्योंकि करंट अफेयर्स जीके प्रश्न आमतौर पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। 

यहां, मैंने शिक्षार्थियों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 (14 अगस्त से 20 अगस्त) उपलब्ध करवाए हैं, जो राजनैतिक, इतिहास, अर्थव्यवस्था, वैज्ञानिक अनुसंधान, भुगोल जैसे सभी टॉपिक से जुड़ें हैं। करंट अफेयर्स प्रश्नों कों डेली पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी।

पिछले सप्ताह के करेंट अफेयर्स का अभ्यास करने के लिए  GK Current Affairs पर क्लिक करें।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021     

  Q :  

हाल ही में, जारी होउसेफ्रेश की वर्ष 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक कौन दुनिया का सबसे प्रदूषित देश बना है?

(A) भारत

(B) अफगानिस्तान

(C) म्यांमार

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : D

Q :  

प्रतिवर्ष ‘विश्व अंगदान दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) 11th अगस्त

(B) 13th अगस्त

(C) 15th अगस्त

(D) 16th अगस्त

Correct Answer : B

Q :  

AFI ने नीरज चोपड़ा के सम्मान में प्रतिवर्ष किस तारीख को “भाला फेंक दिवस” मनाने की घोषणा की है?

(A) 05 अगस्त

(B) 06 अगस्त

(C) 07 अगस्त

(D) 09 अगस्त

Correct Answer : C

Q :  

किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, IT क्षेत्र में ‘राजीव गाँधी पुरस्कार’ देने की घोषणा की है?

(A) गुजरात

(B) केरल

(C) पंजाब

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : D

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, Yes Bank के नए मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) बने है?

(A) आदित्य चक्रवर्ती

(B) राजपाल देसाई

(C) महेश राममूर्ति

(D) रामस्वरूप शर्मा

Correct Answer : C

Q :  

प्रतिवर्ष ‘अंतराष्ट्रीय युवा दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) 10th अगस्त

(B) 12th अगस्त

(C) 13th अगस्त

(D) 14th अगस्त

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, कौन शहरी क्षेत्र में सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र देने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

(A) झारखण्ड

(B) उत्तराखंड

(C) छत्तीसगढ़

(D) मणिपुर

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today