भारत ने 10 नवंबर 2021 को कौन-सा इलेक्ट्रिक वाहन जागरूकता वेब पोर्टल लॉन्च किया है?
(A) ई-अमृत पोर्टल
(B) परिवहन पोर्टल
(C) ई-परिवहन पोर्टल
(D) इनमें से कोई नहीं.
भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 52वां संस्करण गोवा में कब आयोजित होगा?
(A) नवंबर 20
(B) नवंबर 15
(C) 14 नवंबर
(D) 13 नवंबर
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का अगला प्रमुख निम्न में से किस पूर्व खिलाड़ी को नियुक्त किया गया है?
(A) वीवीएस लक्ष्मण
(B) सुनील गावस्कर
(C) अनिल कुंबले
(D) जहीर खान
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2022 की मेजबानी निम्न में से किस देश को प्रदान की गयी है?
(A) तुर्की
(B) मिस्त्र
(C) ईरान
(D) रूस
भारत के किस राज्य में 15 नवंबर, 2021 से 19 नवंबर, 2021 तक इनोवेटर्स और स्टार्ट-अप्स के लिए इंडिया टेक्नोप्रेन्योरशिप सीरीज का आयोजन किया गया था?
(A) दिल्ली
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) गुजरात
भारत के केरल राज्य में 15 नवंबर, 2021 से 19 नवंबर, 2021 तक इनोवेटर्स और स्टार्ट-अप्स के लिए इंडिया टेक्नोप्रेन्योरशिप सीरीज का आयोजन किया किया गया था
पीटीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) दिनकर सिंह
(B) रजनीश शर्मा
(C) दीपक अमिताभ
(D) राजीव कुमार मिश्रा
संकल्प गुप्ता भारत के _________ ग्रैंडमास्टर बन गए हैं।
(A) 71st
(B) 81st
(C) 61st
(D) 41st
साइबर सुरक्षा सम्मेलन 'c0c0n' का कौन सा संस्करण वस्तुतः 10-13 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा?
(A) 15th
(B) 16th
(C) 17th
(D) 14th
13 साल के तजामुल इस्लाम ने हाल ही में वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। वह निम्नलिखित में से कहाँ के मूल निवासी है:
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) असम
"एन इकोनॉमिस्ट एट होम एंड एब्रॉड: ए पर्सनल जर्नी" नामक नई पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) सुब्रमण्यम स्वामी
(B) झुम्पा लाहिड़ी
(C) शंकर आचार्य
(D) कावेरी बमजई
Get the Examsbook Prep App Today