किस डिजिटल भुगतान कंपनी को 16,600 करोड़ रूपए आईपीओ के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है? यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
(A) फोनपे
(B) गूगल पे
(C) पेटीएम
(D) भीम पे
गंगा नदी की लुप्तप्राय डॉल्फिन के संरक्षण के लिए किस जगह राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसन्धान केंद्र स्थापित किया जायेगा?
(A) पटना (बिहार)
(B) जयपुर
(C) कानपुर
(D) सूरत
केरल में ईसाई धर्म के मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च ऑफ इंडिया के प्रमुख का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
(A) महक खत्री
(B) चेतन चौहान
(C) बेसिलियस मारथोमा पॉलोस द्वितीय
(D) जसवंत सिंह
हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘दिलीप कुमार’ का निधन हुआ है, वह थे?
(A) कवि
(B) अभिनेता
(C) पत्रकार
(D) वैज्ञानिक
किस देश ने हाल ही में, बेहतर मौसम पूर्वानुमान हेतु एक नया उपग्रह FY-3E लॉन्च किया है?
(A) जापान
(B) रूस
(C) चीन
(D) अमेरिका
फ़्रांस के एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने कॉपीराइट मामले में अल्फावेट के गूगल पर कितने अरब रूपए का जुर्माना लगाया है?
(A) लगभग 44 अरब रूपए
(B) लगभग 45 अरब रूपए
(C) लगभग 46 अरब रूपए
(D) लगभग 47 अरब रूपए
आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में वेस्टइंडीज की कौन से महिला क्रिकेटर मिताली राज को पछाड़कर वनडे की प्रथम रैंकिंग की खिलाड़ी बन गयीं हैं?
(A) महक खत्री
(B) चेतन चौहान
(C) जसवंत सिंह
(D) स्टेफनी टेलर
Get the Examsbook Prep App Today