Q.61 रणथम्भोर के किस चौहान शासक का इल्तुतमिश ने दिल्ली में वध करवा दिया?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) प्रल्हादन
Q.62 रणथम्भोर के चौहान शासकों में प्रतिभा संपन्न शासक था?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) हम्मीर चौहान
Q.63 जलालुद्दीन ने जाहीन के दुर्ग पर कब आक्रमण किया, जिसमें उसे सफलता मिली, परन्तु गढ़ को लेने में असफलता मिली?
(A) 1080
(B) 1298
(C) 1282
(D) 1181
Q.64 किसके नेतृत्व में मंगोल विद्रोही जालौर से भागकर हम्मीर की शरण में आ गये थे?
(A) वजीर नसरत खान
(B) नसरत खां
(C) मलिक मोहम्मद जूना खान
(D) उलुग खान
Q.65 रणथम्भोर का युद्ध में किस-किस के मध्य हुआ?
(A) हम्मीर और फिरोजशाह
(B) हम्मीर और अलाउद्दीन
(C) मंगोल और हम्मीर
(D) पृथ्वीराज चौहान और जलालुद्दीन
Q.66 हमीर के दरबार में राज्य सम्मानित कवि था?
(A) विजयादित्य
(B) बाँकीदास
(C) जयदेव
(D) नैनसी
Q.67 किस स्थान से अशोक कालीन दो शिलालेख मिले हैं, जिससे अशोक ने अपने आपको बौद्ध धर्म के प्रति निष्ठावान किया हैं?
(A) विराट (जयपुर)
(B) तरखान वालों का ढेरा (श्रीगंगानगर)
(C) आहड़
(D) कालीबंगा
Q.68 गुप्तकालीन शिलाफलकों में कृष्ण लीला चित्रित की गई हैं, ये अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(A) नगरी (चित्तोड़)
(B) मंडौर (जोधपुर)
(C) मकराना (नागौर)
(D) सांचौर (जालौर)
Q.69 महाभारत में उल्लेखित मत्स्य देश की राजधानी थी?
(A) जांगल
(B) सांभर
(C) दौसा
(D) विराट
Q.70 अब तक शाल भाजिका की प्रस्तर प्रतिमाएं ही मिलती थी, राज्य के किस स्थान से एक मिटटी के बर्तन पर शाल भाजिका का अंकन हैं?
(A) नोह
(B) नाडोल (पाली)
(C) कालीबंगा
(D) मध्यमिका (चित्तोड़)
For more practice of important Rajasthan gk questions, visit on next page.
Get the Examsbook Prep App Today