Q.31 निम्न में से कौन हम्मीर के गुरु थे?
(A) राघवदेव
(B) विजयादित्य
(C) जयानक
(D) जयदेव
Q.32 अलाउद्दीन खिलजी ने जालौर पर कब निर्णायक आक्रमण किया?
(A) 1306 ई.
(B) 1305 ई.
(C) 1307 ई.
(D) 1311 ई.
Q.33 सिवाना दुर्ग और सिवान कस्बे की स्थापना किसने की थी?
(A) राव मालदेव
(B) वीर नारायण
(C) राव जोधा
(D) गोविन्द प्रथम
Q.34 अलाउद्दीन ने सिवाना के किले को जीतकर उसका नाम बदलकर क्या रखा?
(A) सुल्तानपुर
(B) खैराबाद
(C) फिरोजाबाद
(D) खिज्राबाद
Q.35 सोमेश्वर की लिए स्वर्ण तोरण का निर्माण किसके द्वारा कराया था?
(A) कीर्तिधर
(B) मंडन
(C) आल्हन
(D) कल्हण
Q.36 अचलगढ़ दुर्ग (1452 ई.) राणा कुम्भा ने कहाँ बनवाया था?
(A) सिरोही
(B) जोधपुर
(C) पाली
(D) राजसमन्द
Q.37 कुम्भाकालीन रणकपुर लेख में बूंदी का क्या नाम मिलता हैं?
(A) वृन्दावती
(B) काशी
(C) बाजोली
(D) ताम्र्वती
Q.38 चित्तोड़ का युद्ध 1303 में किस-किस के मध्य हुआ?
(A) राणा रावसिहं और अलाउद्दीन
(B) हम्मीर और इल्तुतमिश
(C) उदयसिंह और अलाउद्दीन खिलजी
(D) अकबर और राणा प्रताप
Q.39 निम्न में से कौनसा युग्म सही हैं?
(A) तराइन का प्रथम युद्ध 1191
(B) खानवा का युद्ध 1527
(C) रणथम्भोर का युद्ध 1301
(D) उपर्युक्त सभी
Q.40 चित्तोड़ में तीन साके हुए, जिनका युग्म नीचे दिया जा रहा हैं, कौन सा सही हैं?
(A) अलाउद्दीन खिलजी 1303
(B) बहादुरशाह (गुजरात) 1534
(C) अकबर 1568
(D) उपर्युक्त सभी
For more practice of important Rajasthan gk questions, visit on next page.
Get the Examsbook Prep App Today