राजस्थान मे बूंदी के महाराव रामसिंह के दरबारी कवि कौन थे ?
(A) पदमनाम
(B) सूर्यमल्ल मिश्रण
(C) विजयदान देथा
(D) ईसरदास
मिश्रान बूंदी साम्राज्य के दरबारी कवि (राज-कवि) थे, जिस पर हाड़ा चौहानों का शासन था। काव्य जगत में इन्हें "महाकवि" के नाम से जाना जाता है। उन्होंने महाराव राम सिंह के शासनकाल में वंश भास्कर का कार्य संभाला।
“खुमाण रासो” ग्रंथ की रचना किसने की थी ?
(A) जयानक
(B) दलपति विजय
(C) ईसरदास
(D) विजयदान देथा
राजस्थान में मृत नदी का नाम क्या है ?
(A) बनास नदी
(B) माही नदी
(C) चम्बल नदी
(D) घग्घर नदी
1. घग्गर-हकरा नदी भारत और पाकिस्तान में वर्षा ऋतु में बहने वाली एक मौसमी नदी है।
2. इसे हरियाणा के ओट्टू वीर बांध से पहले घग्गर नदी और उससे आगे हकरा नदी के नाम से जाना जाता है।
3. कुछ विद्वानों के अनुसार प्राचीन काल में बहने वाली महान सरस्वती नदी का यह एकमात्र जीवित रूप है।
4. घग्गर का उद्गम हिमाचल प्रदेश के शिवालिक पहाड़ों में शिमला के पास होता है, जब मानसून की बारिश हरियाणा और पंजाब में कालका से अंबाला तक जाती है।
5. यहाँ से यह राजस्थान में प्रवेश करती है जहाँ एक बेसिन में यह अपने प्रवाह सत्र में तलवारा झील बनाती है।
ज़हरू खां मेवाती किस लोकवाद्य से सम्बन्धित हैं?
(A) भपंग
(B) नड़
(C) अलगोज़ा
(D) खड़ताल
1. भपंग एक दुर्लभ एकल धारीदार वाद्य यंत्र है जिसे प्यार से 'टॉकिंग ड्रम' के रूप में जाना जाता है।
2. यह अलवर जिले में मेवाती समुदाय से उत्पन्न हुआ है। यह महाराष्ट्र में चोंगर, गुजरात में अपांग और पंजाब में तुंबा के रूप में जाना जाता है।
3. जहूर खान मेवाती एक प्रसिद्ध कलाकार थे जो भपंग बजाते थे।
4. यह मुख्य रूप से जोगियों द्वारा अलवर क्षेत्र में खेला जाता है।
ई श्रम पोर्टल का उद्देश्य है -
(A) असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाना
(B) संगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाना
(C) कामगारों को शिक्षित करना
(D) कामगारों को ऑनलाइन भुगतान करना
1. सभी असंगठित कामगारों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस बनाना, जिसमें सन्निर्माण कामगार, प्रवासी कामगार, गिग और प्लेटफॉर्म कामगार, फेरी वाले, घरेलू कामगार, कृषि कामगार आदि शामिल हैं, जिन्हें आधार से जोड़ा जाना है।
2. असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालयद्वारा प्रशासित किया जा रहा है और तदनंतर अन्य मंत्रालयों द्वारा भी चलाए जा रहे हैं।
3. पंजीकृत असंगठित कामगारों के संबंध में विभिन्न हितधारकों जैसे मंत्रालयों/विभागों/बोर्डों/एजेंसियों/केंद्र और राज्य सरकारों के संगठनों के साथ एपीआई माध्यम के द्वारा प्रशासित की जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के वितरण के लिए जानकारी साझा करना।
4. प्रवासी कामगारों की स्थिति और पता/वर्तमान स्थान और औपचारिक क्षेत्र से अनौपचारिक क्षेत्र और इसके विलोमत: उनकी आवाजाही का पता लगाना।
5. प्रवासी और सन्निर्माण कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभों की सुवाह्यता (पोर्टेबिलिटी)।
6. भविष्य में कोविड-19 जैसे किसी भी अन्य राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक व्यापक डेटाबेस उपलब्ध कराना।
इंदिरा गाँधी नहर का प्रारम्भ कब हुआ ?
(A) मार्च 31, 1952
(B) 31 मार्च, 1960
(C) मार्च 31, 1970
(D) मार्च 31, 1985
राजस्थान के किस जिले में गुड़गाँव नहर से सिंचाई होती है ?
(A) झुंझुनू
(B) भरतपुर
(C) धौलपुर
(D) सीकर
सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?
(A) डूगरपुर
(B) चित्तोड़पुर
(C) उदयपुर
(D) बांसवाड़ा
बीछामेड़ा किस नदी का उद्गम स्थल है ?
(A) कांतली
(B) सोम
(C) बेड़च
(D) बाणगंगा
“कान्हड़दे प्रबन्ध” ग्रंथ के रचियता कौन हैं ?
(A) जयानक
(B) पदमनाम
(C) ईसरदास
(D) विजयदान देथा
Q.1 कालीबंगा में उत्खनन (प्रथम चरण) का कब प्रारम्भ हुआ था?
(A) 1960
(B) 1690
(C) 1961
(D) 1922
Q.2 कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ हैं?
(A) कालीमाता
(B) काले बाग़
(C) काली चूड़ियां
(D) कृषण मृग
Q.3 कालीबंगा सभ्यता कितने वर्ष पुरानी हैं?
(A) 6000 वर्ष
(B) 9000 वर्ष
(C) 5000 वर्ष
(D) 8000 वर्ष
Q.4 गणेश्वर सभ्यता किस नदि के किनारे विकसित हुई?
(A) बाणगंगा नदि
(B) कंतली नदि
(C) कोंकणी नदि
(D) रुपारेल नदि
Q.5 राजस्थान की ताम्रयुगीन सभ्यताओं में से सबसे प्राचीन सभ्यता कौनसी हैं?
(A) बैराठ
(B) बागौर
(C) बालाथल
(D) कालीबंगा
Q.6 राजस्थान में सिन्धु घाटी सभ्यता के समकालीन अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?
(A) बैराठ
(B) बागौर
(C) बालाथल
(D) कालीबंगा
Q.7 राजस्थान में आर्य सभ्यता के समकालीन अवशेष (1000 ई.पू. से 500 ई.पू.) के प्रमाण कहाँ प्राप्त हुए?
(A) बैराठ
(B) अनूपगढ़ और नवलखा डेरा
(C) बालाथल
(D) कालीबंगा
Q.8 राजस्थान का टाटा नगर किसे कहा जाता हैं?
(A) बागौर
(B) गणेश्वर
(C) बैराठ
(D) टोंक
Q.9 शुंगकालीन महिसासुर मर्दिनी की मूर्ति जो इस देवी का प्राचीनतम अंकन हैं, कहाँ से प्राप्त हुई?
(A) नगर नैनवा (टोक)
(B) जायल (नागौर)
(C) भीनमाल (जालौर)
(D) घौसूडी (चित्तौड़)
Q.10 ताम्रयुगीन सभ्यताओं में सही युग्म हैं?
(A) झाडोल भीलवाड़ा
(B) पांडूलिया चित्तौडगढ़
(C) एहलान जालौर
(D) उपयुक्त सभी
Get the Examsbook Prep App Today