Get Started

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

8 months ago 396.8K Views

हर वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा RPSC के माध्यम से हजारों भर्ती निकाली जाती है, जिन्हें क्रैक करने के लिए उम्मीदवार को राजस्थान से जुड़े सामान्य ज्ञान जैसे राजस्थान के प्रमुख राजवंश एंव उनके राज्य क्षेत्र, राजस्थान के इतिहास से जुड़े प्रमुख महल, दुर्ग, स्थान, प्रसिद्ध मंदिर, राजमार्ग और कला-संस्कृति आदि का होना आवश्यक है। 

साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा में राजस्थान जीके का विषय काफी महत्वपूर्ण होता है, इसलिए यहां हम प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहरतर तैयारी के महत्वपूर्ण प्रशन प्रदान कर रहे हैं। ये प्रश्न आपके ज्ञान और स्कोर को बढ़ाने में काफी मदद करेंगे।

राजस्थान जीके प्रश्न और राजस्थान के बेसिक प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं और आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूछे जाते हैं। मैं आपके सर्वोत्तम अभ्यास के लिए राजस्थान जीके के 100 प्रश्न प्रदान कर रहा हूं।

इसके अलावा, नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2023 पढ़ें: करेंट अफेयर्स टुडे

"हमारे सामान्य ज्ञान मॉक टेस्ट और करंट अफेयर्स मॉक टेस्ट के साथ प्रतियोगिता में आगे रहें!" 

राजस्थान जीके प्रश्नोत्तरी और उत्तर

Q :  

राजस्थान का पहला साइंस पार्क कहाँ स्थित है-

(A) बीकानेर

(B) जयपुर

(C) जोधपुर

(D) कोटा

Correct Answer : D
Explanation :

राजस्थान का पहला साइंस पार्क जयपुर में स्थित है-


Q :  

राजस्थान सरकार द्वारा वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम 1972 कब अपनाया गया-

(A) 09 Sep. 1972

(B) 26 July 1974

(C) 10 Dec.1972

(D) 01 Sep.1973

Correct Answer : D
Explanation :

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 भारत सरकार द्वारा 9 सितंबर 1972 को लागू किया गया था। राजस्थान में इसे1 सितंबर 1973को लागू किया गया था। 42वें संविधान संशोधन, 1976 द्वारा वनों को राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में डाल दिया गया।


Q :  

राजस्थान का क्षेत्रफल में सबसे बडा़ राष्ट्रीय उधान कोनसा है-

(A) केवलादेव राष्ट्रीय पार्क

(B) दर्रा राष्ट्रीय पार्क

(C) रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क

(D) राष्ट्रीय मरू उधान

Correct Answer : C
Explanation :

मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यानराजस्थान के थार मरुस्थल में अवस्थित है। यह जैसलमेर जिले से 40 किलोमीटर दूर है। यह उद्यान न केवल राज्य का सबसे बड़ा उद्यान है बल्कि पूरे भारत में इसके बराबर का कोई राष्ट्रीय उद्यान नहीं है। उद्यान का कुल क्षेत्र 3162 वर्ग किलोमीटर है।


Q :  

रेगिस्तानी क्षेत्र में निम्न कागारों से घिरी प्लाया झिले क्या कहलाती है ?

(A) धरियन

(B) बरखान

(C) खड़ीन

(D) खादर

Correct Answer : C
Explanation :

रेगिस्तान में पवन के अपघर्षण से बने गर्तों में जब कभी वर्षा जल जमा हो जाते हैं तो कुछ समय के लिए छिछली झीलें बन जाती हैं । ऐसी झीलों को ही प्लाया कहते हैं ।डल झीलकहा है?


Q :  

राजस्थान के संलग्न जिले (Adjoining districts) कौनसे हैं?

(A) झालावाड़, बूँदी, टोंक

(B) सिरोही,बाड़मेर,जैसलमेर

(C) सिरोही,पाली,नागौर

(D) चुरू,झुंझुनूं, जयपुर

Correct Answer : C
Explanation :

सही उत्तरसिरोही, पाली, जालोरहै। सिरोही, पाली, जालोर राजस्थान के निकटवर्ती जिले हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान देश के उत्तर पश्चिम में स्थित है।


Q :  

निम्न में से कौनसी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित हैं?

(A) मेरवाड़ा पहाड़ियाँ

(B) रोजा भाखर पहाड़ियाँ

(C) इसराना भाखर पहाड़ियाँ

(D) गिर्वा पहाड़ियाँ

Correct Answer : A
Explanation :

अरावली पर्वतमाला का उच्चतम भागकुंभलगढ़ और गोगुन्दा के किलों के बीच स्थित है, जिसे पठार के रूप में स्थानीय रूप से 'भोराट' के नाम से जाना जाता है। भोराट की ऊँचाई - 1225 मीटर


Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है-

(A) लासड़ीया पठार

(B) उड़िया पठार

(C) बघेलखण्ड पठार

(D) भोराट पठार

Correct Answer : B
Explanation :

बघेलखण्ड पठारअरावली पर्वत से जुड़ा नहीं है।


Q :  

निम्न में से किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है?

(A) प्रतापगढ़

(B) झालावाड़

(C) कोटा

(D) डूंगरपुर

Correct Answer : D
Explanation :

डूंगरपुरमध्य प्रदेश के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है।


Q :  

उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) जयपुर

(B) अजमेर

(C) अलवर

(D) सीकर

Correct Answer : C
Explanation :

यह यमुना की एक सहायक नदी है। इस नदी का उद्गमअलवर जिले के थानागाजी तहसील के टोडी गाँव के पूर्वी ढाल पेस्थित उदयनाथ की पहाड़ी से होता है।


Q :  

राजस्थान का वह जिला कौनसा है जिसका भौगोलिक व सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से मिलती है?

(A) करौली

(B) भरतपुर

(C) धौलपुर

(D) अलवर

Correct Answer : C
Explanation :

उत्तर प्रदेश राजस्थान के कुल दो जिलों के साथ अपनी सीमा साझा करता है, जिसमेंभरतपुर और धौलपुरशामिल हैं।


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today