भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ?
(A) एस. वाई. कुरैशी
(B) टी. एस. कृष्णमूर्ति
(C) बी. बी. टंडन
(D) नवीन चावला
भारतीय संविधान में कहा गया है कि हिन्दी ?
(A) भारत की राष्ट्र भाषा होगी
(B) प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी
(C) भारतीय संघ की सरकारी भाषा होगी
(D) केन्द्र सरकार और प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी
भारत का राष्ट्रपति बनने की योग्यता के लिये न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 40 वर्ष
व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए निम्नलिखित में से कौन सा लेख (Writ) सर्वाधिक महत्व का है?
(A) मेन्डेमस
(B) क्वो वारण्टो
(C) सरसियोरारी
(D) हैबियस कॉर्पस
भारत का सबसे दक्षिणी भाग है-
(A) कन्याकुमारी
(B) लिटिल निकोबार
(C) ग्रेट निकोबार द्वीप
(D) मध्य अंडमान
निम्न मे से कौन वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लागू करने वाला पहला देश था?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) कनाडा
(D) यूएसए
Get the Examsbook Prep App Today