पके केले में पाया जाने वाला प्रमुख अम्ल _________ है।
(A) फार्मिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) मैलिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
मई 2019 में, बेंगलुरु निवासी डॉक्टर ____ को पारिस्थितिकी तंत्र और महिला स्वास्थ्य देखभाल में उनके योगदान के लिए ‘ग्लोबल एशियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2018-2019 से सम्मानित किया गया।
(A) हेमा दिवाकर
(B) शशि वाधवा
(C) इंदिरा हिंदुजा
(D) नीलम क्लेर
2019 में जापान में चुनाव जीतने वाला पहला भारतीय कौन है?
(A) चरणदीप सिंह
(B) योगेन्द्र पुराणिक
(C) किशोर कैफली
(D) पीयूष जिंदल
निम्नलिखित में से कौन-सा झरना भारत का सबसे ऊँचा झरना है, जो कि शारावती नदी से निकलता है?
(A) धुआंधार झरना
(B) अथिराप्पिली झरना
(C) जोग झरना
(D) दूधसागर झरना
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति
भारत में कीमतों में वृद्धि के लिए सरकारी कर्मचारियों को महँगाई भत्ते की अनुमति देने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) ब्याज दर
(B) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI)
(C) बैंक दर
(D) सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR)
निम्नलिखित में कौन-सा क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है?
(A) तालचेर
(B) रामपुर
(C) येल्लांदू
(D) झरिया
डीआरडीओ द्वारा डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप लॉन्च परिसर से मार्च 2019 में किए एंटी-सैटेलाइट मिसाइल टेस्ट का नाम क्या है?
(A) मिशन आकाश
(B) मिशन अंतरिक्ष
(C) मिशन सूर्यमण्डल
(D) मिशन शक्ति
निम्नलिखित में से किसे मई 2019 में समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण (NBSA) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था?
(A) जस्टिस ए के सीकरी
(B) जस्टिस मदन लोकुर
(C) जस्टिस आदर्श कुमार गोयल
(D) जस्टिस एच एल दत्तू
प्रकाश की किरणें आख्ँों के सामने जिस बाहरी और पारदर्शी संरचना से होकर आँख में प्रवेश करती हैं, उसे क्या कहते हैं?
(A) लेंस
(B) आँख की पुतली (आइरिस)
(C) श्वेत पटल (कॉनिया)
(D) आख्ँों की नस (ऑप्टिक नर्व)
Get the Examsbook Prep App Today