Get Started

महत्तवपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर

3 years ago 7.0K Views
Q :  

निम्न में से किस राष्ट्र को संयुक्त राष्ट्र विउपनिवेशीकरण समिति का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था?

(A) जापान

(B) भारत

(C) स्वीडन

(D) अमेरिका

Correct Answer : B

Q :  

संयुक्त राष्ट्र चार्टर के किस अनुच्छेद में “गैर सरकारी संगठन” शब्दावली प्रयुक्त की गई है?

(A) अनुच्छेद 82

(B) अनुच्छेद 69

(C) अनुच्छेद 81

(D) अनुच्छेद 71

Correct Answer : D

Q :  

“नीला हेमलेट” शब्द निम्नलिखित में से किससे जुड़ा है?

(A) पर्यावरण कार्यकर्ता

(B) संयुक्त राष्ट्र शांति सेना

(C) अग्नि सेवा कार्यकर्ता

(D) सड़क दुर्घटना के राहतकर्मी

Correct Answer : B

Q :  

1965 ई. के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय संयुक्त राष्ट्र संघ के जिस महासचिव की भूमिका सराहनीय रही, वे थे?

(A) जेवियर पेरेज

(B) कुर्त वाल्दहीम

(C) यु थांट

(D) डैग हैमरशोल्ड

Correct Answer : C

Q :  

संयुक्त राष्ट्र संघ का कौनसा पदासीन सेक्रेटरी जनरल एक हवाई हादसे में मारा गया था?

(A) डैग हैमरशोल्ड

(B) जैवियर पेरेज दी कुइयार

(C) त्रिग्वेली

(D) कुर्त वाल्दहीम

Correct Answer : A

Q :  

अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?

(A) श्री आर. एस. पाठक

(B) श्री बी. एन. राव

(C) डॉ. नगेन्द्र सिंह

(D) श्री बी. एन. किरपाल

Correct Answer : C
Explanation :
न्यायमूर्ति नागेंद्र सिंह ने 1985 से 1988 तक अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वह भारत के उन चार न्यायाधीशों में से एक हैं जिन्हें ICJ में शामिल किया गया है जो कि हेग, नीदरलैंड में स्थित है।



 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today