ट्रांसफॉर्मर में प्राथमिक एवं द्वितीयक कुण्डलियों का युग्मन होता है ?
(A) विद्युतीय
(B) यांत्रिक
(C) चुंबकीय
(D) ये सभी
अधिक क्षमता के मोटर जनरेटर सेट में प्रयुक्त मोटर प्रायः ?
(A) पिंजरा प्रारूपी प्रेरण मोटर
(B) तुल्यकाली मोटर
(C) डी. सी. कम्पाउंडर मोटर
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
राजा भोज, जो साहित्य और कला के एक महान संरक्षक थे निम्नलिखित राजवंशों में से किससे संबंधित थे?
(A) परमार
(B) गुर्जर प्रतिहार
(C) कार्कोता
(D) उत्पल
अग्नि मंदिर निम्नलिखित में से किस धर्म का पूजा स्थल है?
(A) पारसी धर्म
(B) शिंतो धर्म
(C) ताओवाद
(D) यहूदी धर्म
पुराणों की संख्या कितनी है ?
(A) 20
(B) 16
(C) 18
(D) 11
वैदिक गणित का महत्त्वपूर्ण अंग है ?
(A) उपनिषद्
(B) अथर्ववेद
(C) शुल्व सूत्र
(D) शतपथ ब्राह्यण
Get the Examsbook Prep App Today