जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ?
(A) ताप कम होता है तथा दाब बढ़ता है
(B) ताप बढ़ता है तथा दाब कम होता है
(C) ताप तथा दाब दोनों बढ़ते हैं
(D) ताप व दाब दोनों ही घटते हैं
नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?
(A) रैटिना के द्वारा
(B) आइरिस के द्वारा
(C) सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा
(D) कार्निया के द्वारा
सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन परऑक्साइड
साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(A) सोडियम सल्फेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) अमोनियम क्लोराइड
प्रकाश की चाल किसमें अधिकतम होती है?
(A) हीरे
(B) पानी
(C) निर्वात
(D) काँच
निम्नलिखित उद्योग जिसमें अभ्रक एक कच्चे माल के रूप में है?
(A) सीमेंट
(B) शीशे और मिट्टी के बर्तन
(C) लोहा और स्टील
(D) विद्युतीय
Get the Examsbook Prep App Today