Get Started

वेरी ईजी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

4 years ago 4.9K Views

रेलवे, एसएससी, यूपीएससी, डिफेंस भर्ती परीक्षा में लाखों उम्मीदवार हर साल फॉर्म भरते हैं और परीक्षा में सफल होने के लिए तैयारी करते है। साथ ही सामान्य ज्ञान (GK) का विशेष महत्व होता है, जिसके की लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं मे प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस ब्लॉग में दिये गए आसान सवाल-जवाब आपकी मदद करेंगे। 

यहां हम आप सभी के लिए प्रतिदिन जीके विषय से जुड़े आसान और महत्वपूर्ण जीके प्रश्न प्रदान कर रहें है, जो कॉम्पटिशन पेपर मे आपकी तैयारी को मजबूती दे सकते हैं। इसके अलावा आपके सामान्य स्तर, आत्मविश्वास को बढ़ाने और लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता भी करेंगे। 

You can read also:  Basic GK Quiz Questions

You can read also: Basic General Knowledge

वेरी ईजी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

Q :  

दिल्ली में किस मुगल शासक द्वारा जामा मस्जिद का निर्माण करवाया गया था ?

(A) बाबर

(B) शाहजहां

(C) औरंगजेब

(D) अकबर

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किसको पहले "आल इंडिया वार मेमोरियल" के नाम से जाना जाता था ?

(A) तीन मूर्ति भवन

(B) लुटियंस जोन

(C) संसद भवन

(D) इंडिया गेट

Correct Answer : D

Q :  

‘आदर्श उत्पादन’ की संकल्पना को किसने आर्थिक कल्याण का सूचक माना है?

(A) हिक्स

(B) केल्डॉर

(C) पैरेटो

(D) पीगू

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा एक सागर बिना तट के है ?

(A) श्वेत सागर

(B) सारगसो सागर

(C) तसमा न सागर

(D) ओखोत्सक का सागर

Correct Answer : B

Q :  

‘ शक सम्वत ‘ का प्रथम मास है ?

(A) बैसाख

(B) भादों

(C) चैत्र

(D) फलगुन

Correct Answer : C

Q :  

मुगल शासक बाबर ने दिल्ली की सत्ता पर अधिकार किया था ?

(A) 1526

(B) 1564

(C) 1497

(D) 1459

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today