Get Started

Very Easy General Knowledge Questions

4 years ago 5.0K Views
Q :  

हाल ही में, 04 जनवरी 2019 को अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया, बताइए यह कौनसा अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस था?

(A) पहला

(B) तीसरा

(C) पांचवा

(D) आठवा

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, 76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में किसे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है?

(A) क्रिश्चियन बेल

(B) जस्टिन हर्वित्ज

(C) रामी मालेक

(D) माहेरशला अली

Correct Answer : C

Q :  

RBI ने हाल ही में, किसे डिजिटल पेमेंट समिति का चेयरमैन बनाया है?

(A) अभिनव मिश्रा

(B) सुरेश प्रताप सिंह

(C) नंदन नीलेकणि

(D) जमन रखिला

Correct Answer : C
Explanation :
पैनल डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा को मजबूत करने के उपाय सुझाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि को पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है जो भारत में डिजिटल भुगतान को गहरा करने की दिशा में काम करेगी।



Q :  

 किस टीम ने हाल ही में, प्रो कबड्डी सीजन-6 का खिताब जीता है?

(A) गुजरात फॉर्च्यून जाइंट्स

(B) दबंग दिल्ली

(C) पुणेरी पलटन

(D) बेंगलुरू बुल्स

Correct Answer : D

Q :  

भारत ने हाल ही में, किस देश में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा है?

(A) इंग्लैंड

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) दक्षिणी अफ्रीका

(D) दक्षिणी अफ्रीका

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, जवाहर नवोदय विद्यालय में 5,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा की गयी है, जो अब कुल हो जाएगी?

(A) 34000

(B) 51000

(C) 46000

(D) 67000

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, USA क्रिकेट ICC का कौनसा सदस्य बना है?

(A) 105th

(B) 105th

(C) 100th

(D) 110th

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किन 2 देशों ने आधिकारिक रूप से यूनेस्को छोड़ने का निर्णय लिया है?

(A) नेपाल और कनाडा

(B) अमेरिका और इज़राइल

(C) बहरीन और मंगोलिया

(D) अफगानिस्तान और इज़राइल

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today