भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशनों की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोक सभा अध्यक्ष
(D) राज्य सभा अध्यक्ष
रिकी पोंटिंग को किस नाम से जाना जाता है?
(A) रिकस्टर
(B) पोन्टस
(C) पोंटर
(D) पुंटर
इंडिया विन फ्रीडम के लेखक कौन हैं?
(A) बी.एम.कौल
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) एन.सी.चौधरी
इम्फाल————— की राजधानी है।
(A) अण्डमान निकोबार
(B) मणिपुर
(C) मेघालय
(D) त्रिपुरा
श्रीमती इन्दिरा गाँधी की अन्तिम संस्कार वाली जगह का क्या नाम है?
(A) विजयघाट
(B) शान्ति वन
(C) राजघाट
(D) शक्ति स्थल
वह शहर कौनसा है जो दो राज्यों की राजधानी है?
(A) पटना
(B) दादरा और नगर हवेली
(C) चण्डीगढ़
(D) पणजी
चंडीगढ़ शहर दो भारतीय राज्यों की राजधानी है।
यह पंजाब और हरियाणा दोनों की साझा राजधानी है। चंडीगढ़ नई दिल्ली से लगभग 165 मील (265 किमी) उत्तर में स्थित है; इस क्षेत्र की सीमा पूर्व में हरियाणा राज्य और बाकी सभी तरफ पंजाब से लगती है।
Get the Examsbook Prep App Today