Q : सुनील, केशव का पुत्र है। सिमरन केशव की बहन है, उसकी एक पुत्र मारूति तथा एक पुत्री सीता है। प्रेम मारूति का मामा है। सुनील का मारूति से सम्बन्ध बताओ?
(A) भतीजा
(B) चचेरा भाई
(C) चाचा
(D) भाई
दिनांक 15 सितंबर 2000 को शुक्रवार है। तो दिनांक 15 सितंबर 2001 को क्या दिन होगा ?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) गुरुवार
(D) रविवार
पाँच पंक्षी एक पेड़ पर बैठे हैं । कबूतर, तोते के दाँयी ओर है। गौरैया, तोते से ऊपर है । कौआ, कबूतर से अगला है। सारस, कौंऐ से नीचे है । कौन सा पक्षी बिल्कुल मध्य में है ?
(A) कौआ
(B) कबूतर
(C) तोता
(D) गौरेया
रीता सुबह सूर्य की और चलना आरम्भ करती है। कुछ दूर चलने के बाद वह अपने बांए मुड़ती है और फिर बाँए मुड़ती है। कुछ समय चलने के बाद वह दांये मुड़ती है। अब किस दिशा में जा रही है।
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
दी गई आकृति में, कौन सा अंक ऐसे भूरे जानवर जिसकी पूंछ नहीं है, को दर्शाता है ?
(A) 7
(B) 4
(C) 5
(D) 6
एक स्कूल में, प्रत्येक आधे घण्टे बाद घण्टी बजती है । स्कूल 8 बजे सुबह शुरू होता है । और 1 : 30 पर बन्द होता है । घण्टी लगातार 3 बार शुरूआत में, लंच के समय 10.00 बजे एवं 10:30 बजे और अंत में बजती है । तो प्रत्येक दिन कितनी बार घण्टी बजती है ?
(A) 21
(B) 22
(C) 19
(D) 20
A, B की बहन है । C, B की माँ है । D, C के पिता है । E, D की माँ है । A, D से कैसे सम्बन्धित है?
(A) दादी
(B) दादा
(C) पुत्री
(D) नातिन
यदि माह के तीसरे शुक्र को 16 तारीख है, तो उसी माह के चौथे मंगलवार को क्या तारीख होगी ?
(A) 20th
(B) 22nd
(C) 27th
(D) 29th
एक कॉलेज पार्टी में पाँच लड़कियाँ एक पंक्ति में बैठी हैं। P , M के बाँयी ओर है तथा O के दाँयी ओर है । R , N के दाँयी ओर है, किन्तु O के बाँयी ओर है । मध्य में कौन बैठा है ?
(A) O
(B) R
(C) P
(D) M
एक आदमी दक्षिण दिशा में 6 किमी. जाता है, बाएं मुड़ता है, और 4 किमी. जाता है, पुनः बाएं मुड़ता है और 5 किमी जाता है अब वह किस दिशा में जा रहा है ?
(A) दक्षिण
(B) उत्तर
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
If you have any problem or doubt regarding verbal reasoning questions, you can ask me in the comment section.
Get the Examsbook Prep App Today