Get Started

UPSC अधिसूचना 2021 - 400 पदों के लिए NDA और NA-I भर्ती!!

4 years ago 2.7K Views

प्रिय उम्मीदवारों,

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) नेनेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) औरनेवल एकेडमी (NA)-I परीक्षा 2021 हेतु कुल 400 रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके माध्यम सेएनडीए में 370 पद (आर्मी में 208, नेवी में 42 और एयर फोर्स में 120) और नेवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) में 30पदों पर वैकेंसी निकाली है।

भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी निम्न प्रकार से हैं-

UPSC NDA / NA परीक्षा-I 2021

12वीं पास अविवाहित अभ्यर्थियो के लिए भारत की प्रमुख केंद्रिय भर्ती एंजेंसी UPSC के माध्यम से उच्च पद पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है, इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार19जनवरी 2021से पहले ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

  • इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए आयोग की वेबसाइट, upsc.gov.in और एप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.inपर विजिट कर सकते हैं।
  • ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के संदर्भ में पात्रता की शर्तों का वेरिफिकेशन उम्मीदवार द्वारा इंटरव्यू / पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए योग्य होने के बाद ही लिया जाता है।

महत्वपूर्ण तिथियां -

कार्यक्रम

तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि

30-12-2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

19-01-2021 (शाम 06:00 बजे तक)

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (नकद द्वारा)

18-01-2021 (दिन 23:59 बजे तक)

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (ऑनलाइन)

19-01-2021 (शाम 06:00 बजे तक)

ऑनलाइन आवेदन वापस लेने की तिथि

27-01-2021 से 02-02-2021 (शाम 6:00 बजे तक)

परीक्षा की तिथि

18-04-2021

परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि

जून 2021

इंटरव्यू की तिथि

जुलाई, 2021 से सितंबर, 2021

आवश्यक पात्रता मापदंड 

NDA / NAपरीक्षा-I के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करें। भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी के इस पोस्ट में दी गयी है। ध्यान दें –

पद का नाम

पद की संख्या

शैक्षिक योग्यता

आयु सीमा

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)

370

मान्यता प्राप्त बोर्ड सेफिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ 12वीं पास की हो।

केवल 02 जुलाई से पहले पैदा हुए अविवाहित पुरुष उम्मीदवार 2002 और 1 जुलाई, 2005 से बाद में पात्र नहीं हैं।

नेवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम)

30

कुल

400

नोट - नेशनल डिफेंस एकेडमी औरनेवलएकेडमीकी प्रशिक्षण क्षमता की उपलब्धता के आधार पर रिक्तियां अस्थायी हैं और इन्हें बदला जा सकता है।

चयन प्रक्रिया:

UPSC NDA/NA (I) भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्न आधार पर होगाः-

  1. लिखित परीक्षा
  2. SSB टेस्ट/इंटरव्यू

अधिक जानकरी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।

परीक्षा पैटर्न:

लिखित परीक्षा के विषय, समय और प्रत्येक विषय के लिए आवंटित अधिकतम अंक निम्नानुसार होंगे: -

विषय

कोड

समय

अधिकतम अंक

मैथमेटिक्स

01

2½ घंटे

300

जनरल एबिलिटी टेस्ट

02

2½ घंटे

600

कुल

900

SSB टेस्ट/इंटरव्यू

900

  • लिखित परीक्षा में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।
  • मैथमेटिक्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट के प्रश्न पेपर हिंदी और अंग्रजी दोनो में उपलब्ध होंगे।

आवेदन फीस:

श्रेणियों के अनुसार आवेदन फीस भिन्न-भिन्न है: -

कैटेगरी

फीस

जनरल उम्मीदवारों के लिए

Rs. 100/-

SC/ST उम्मीदवारों /JCOs/NCOs/ORs

Nil

शुल्क राशि का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।

आवेदन कैसे करें:

  • यूपीएससी एनडीए और एनए (I) परीक्षा 2021परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को  आयोग के एप्लीकेशन पोर्टलपोर्टल , upsconline.nic.in पर  विजिट करना होगा।
  • जिसके बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले परीक्षा से सम्बन्धित लिंक दिए गये हैं।
  • एनडीए और एनए परीक्षा से सम्बन्धित लिंक के साथ पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा, जहां दिये गये विभिन्न दिशा-निर्देशों को पढ़कर एग्री करते हुए ‘हां’ के लिंक पर क्लिक करके आप एप्लीकेशन पेज जा पाएंगे।
  • पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों रजिस्ट्रेशन नंबर अलॉट किया जाएगा, जिसकी मदद से उम्मीदवार लॉगिन करके पार्ट 2 रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

आप लेख में नीचे प्रदान किये गये डायरेक्ट लिंक से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक –

प्रीवियस पेपर

मैथमेटिक्स  | जनरल एबिलिटी टेस्ट

कटऑफ मार्क्स 2019

यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन

रजिस्ट्रेशनलॉगइन

इंस्ट्रक्शन

यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

आशा है कि यह ब्लॉग आपको भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करने में सहायक होगा। साथ ही अगर आप UPSC NDA NA (I) भर्ती 2021 से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करते हैं, तो बेझिझक हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है।

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today