तिब्बत में किसका दूसरा नाम त्सांगपो है?
(A) कोसी
(B) गंडक
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा
सिंधु घाटी की सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?
(A) विष्णु
(B) पशुपति
(C) इंद्र
(D) ब्रह्मा
भारतीय संविधान के अधीन विधान की अवशिष्ट शक्तियाँ किसमें निहित होती हैं?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) राज्य
अनुच्छेद 248 संसद को अवशिष्ट शक्तियाँ प्रदान करता है। इसमें कहा गया है कि संसद के पास समवर्ती सूची या राज्य सूची में शामिल नहीं किए गए किसी भी मामले के संबंध में कोई भी कानून बनाने की विशेष शक्ति है।
भारत और तुर्किस्तान के बीच जल-विभाजक का काम करने वाली पर्वत क्षेत्र (रेंज) कौन-सी है?
(A) जास्कर
(B) कैलाश
(C) काराकोरम
(D) लद्दाख
कोलट्टम और छोलिया नृत्य शैली किन दो राज्यों से सम्बंधित हैं?
(A) केरल और कर्नाटक
(B) आन्ध्रप्रदेश और उत्तर प्रदेश
(C) तमिलनाडु और मध्यप्रदेश
(D) कर्नाटक और बिहार
भारत में किस संसदीय समिति की सामान्यत: अध्यक्षता विपक्ष के प्रमुख सदस्य द्वारा की जाती है?
(A) सरकारी आश्वासन संबन्धी समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) विशेषाधिकार समिति
(D) लोक लेखा समिति
विटामिन ‘के’ की विशिष्ट भूमिका किसके संश्लेषण में है?
(A) एल्ब्युमिन
(B) प्रतिरक्षी
(C) ग्लोब्युलिन
(D) प्रोथ्रोम्बिन
राष्ट्रीय दृष्टिकोण से, निम्नलिखित में से कौन-सा सूक्ष्म दृष्टिकोण होगा?
(A) बी.एस.एन. द्वारा मोबाइल फोनों की ब्रिकी का अध्ययन
(B) महिलाओं में बेरोजगारी
(C) भारत में प्रति व्यक्ति आय
(D) भारत में मुद्रा स्फीति
पूँजी बाजार किसके लिए होता है?
(A) अल्पकालिक कोष
(B) दीर्घ कालिक कोष
(C) परक्राम्य लिखत
(D) शेयरों की बिक्री
स्वेज नहर का निर्माण कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1905
(B) 1854
(C) 1897
(D) 1899
Get the Examsbook Prep App Today