Get Started

अपडेटेड जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.9K Views
Q :  

भारत में सबसे लम्बा समुद्र-तट (सी-बीच) कहाँ है ?

(A) चपोरा तट (बीच)

(B) दीव तट (बीच)

(C) अक्सा तट (बीच)

(D) मरीना बीच

Correct Answer : D

Q :  

कौन-सी संस्था को विश्व बैंक के ‘सुलभ कर्ज विन्डों’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) भारतीय औद्योगिक विकास बैंक

(B) आई डी ए

(C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Correct Answer : B

Q :  

जैव पुष्टीकरण तकनीक में पादप प्रजनक किसे दूर करने के लिए प्रजनन तकनीक का प्रयोग करते हैं?

(A) कीटनाशकों के कारण हुई हानि

(B) खाद्य उत्पादन में कमी

(C) सूक्ष्म पोषकों और विटामिनों की कमी

(D) पादप रोग के कारण हुई हानि

Correct Answer : C

Q :  

ऊर्जा सूर्य से पृथ्वी की ओर किस प्रकार यात्रा करती है?

(A) चालक

(B) संवहन

(C) विकिरण

(D) नियमन

Correct Answer : C

Q :  

सार्वजनिक अतिव्यय (पम्प प्राइमिंग) किस समय किया जाना चाहिए?

(A) मुद्रास्फीति

(B) अवस्फीति

(C) स्फीति संबद्ध गतिरोध

(D) प्रत्यवस्फीति

Correct Answer : B

Q :  

भारत में एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरेन आइलैंड कहाँ स्थित है?

(A) अंडमान द्वीपसमूह

(B) निकोबार द्वीप समूह

(C) लक्षद्वीप

(D) मिनिकॉय

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में अणुओं की वास्तविक गति के माध्यम से उच्च तापमान से निम्नतर तापमान को ऊष्मा का संचरण होता है?

(A) चालन

(B) संवहन

(C) विकिरण

(D) चालन और संवहन दोनों

Correct Answer : B

Q :  

कौन-सा देश सबसे बड़ा एकल छेद वाला (एपरचर) रेडियो टेलिस्कोप – FAST बनाने की प्रक्रिया में लगा है?

(A) जापान

(B) चीन

(C) अमेरिका

(D) रूस

Correct Answer : B

Q :  

कोव्वाडा न्यूक्लियर पार्क परियोजना को किस राज्य में स्थापित करने का प्रस्ताव है?

(A) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

(C) आंध्र प्रदेश

(D) कर्नाटक

Correct Answer : C

Q :  

पोलियो किस कारण होता है?

(A) जीवाणु

(B) विषाणु

(C) कवक

(D) परजीवी

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today