Get Started

टॉप 100 बेसिक कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर

11 months ago 53.6K Views
Q :  

निम्न में से सर्च इंजन (Search Engine) का उदाहरण है?

(A) पेटीएम

(B) गूगल

(C) फ्लिपकार्ट

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर से क्या आशय है?

(A) मूल तस्वीर प्रबंधन सॉफ्टवेयर

(B) एक आवेदन जो स्कैन किये गये दस्तावेजों को संपादित करने में सहायता करता है।

(C) एक स्केनिंग और ओसीआर आवेदन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A
Explanation :

1. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर एक रैस्टर ग्राफिक्स संपादक है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2003 में पेश किया गया था और इसमें ऑफिस 2010 तक शामिल किया गया था ।

 2. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर से आशय मूल तस्वीर प्रबंधन सॉफ्टवेयर से हैं।


शीर्ष 100 बुनियादी कंप्यूटर प्रश्न

Q :  

कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को ——— कहते है।

(A) मदरबोर्ड

(B) प्रोसेसर

(C) माइक्रोचिप

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौनसा सिस्टम कम्पोनेट कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है?

(A) सर्किट बोर्ड

(B) सीपीयू

(C) मेमोरी

(D) नेटवर्क कार्ड

Correct Answer : B

Q :  

कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं—

(A) RAM

(B) ROM

(C) CPU

(D) CD-ROM

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन NTFS का पूर्ण रूप है?

(A) New Tree File system

(B) New Technology file system

(C) New Table file system

(D) Both B and C

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर नहीं है

(A) प्रोसेसिंग चिप

(B) प्रिंटर

(C) माउस

(D) जावा

Correct Answer : D

Q :  

कम्प्यूटर का मोनिटर होता है—

(A) स्टोरेज डिवाइस

(B) प्रोसेसिंग डिवाइस

(C) इनपुट डिवाइस

(D) आउटपुट डिवाइस

Correct Answer : D

Q :  

पिंग किस प्रोटोकॉल का उपयोग करता है?

(A) TCP

(B) ARP

(C) ICMP

(D) BootP

(E) None of these

Correct Answer : C

Q :  

यदि आप सिग्नल को खराब किए बिना नेटवर्क की लंबाई बढ़ाना चाहते हैं, तो आप ___ का उपयोग करेंगे।

(A) गेटवे

(B) राउटर

(C) मोडेम

(D) रिपीटर

(E) रेजोनेटर

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today