Get Started

टॉप 500 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2023-24

8 months ago 1.1M Views
Q :  

वह प्रथम राष्ट्रीय पार्क कौन-सा है जिसे भारत में सर्वप्रथम स्थापित किया गया ?

(A) कॉर्बेट नेशनल पार्क

(B) बांदीपुर नेशनल पार्क

(C) पेरियार नेशनल पार्क

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

मे-दम-मे फाई किस प्रदेश का त्यौहार है?

(A) मेघालय

(B) असम

(C) केरल

(D) मणिपुर

Correct Answer : B

Q :  

अमित शाह, मोहन भागवत द्वारा शुरू की गई पुस्तक है

(A) किताब - मेकिंग ऑफ ए लीजेंड

(B) बन्नी ग्रासलैंड के पक्षी "

(C) बहादुर का घर

(D) द गोल्डन हाउस

Correct Answer : A

Q :  

किस राज्य ने 1.46 लाख करोड़ रुपये की 5 प्रमुख इस्पात निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है?

(A) ओडिशा

(B) तेलंगाना

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में किस मंदिर में फोटो और वीडियो बनाने पर रोक लगाई गई है ?

(A) गौरी दादी मंदिर

(B) साईं मंदिर

(C) कैलाश मंदिर

(D) स्वर्ण मंदिर

Correct Answer : D

Q :  

'ढोलामारु रा दूहा' के रचियता हैं ?

(A) कवि कल्लोल

(B) मुहणोत नैणसी

(C) बाकी दास

(D) शारंगघर

Correct Answer : A

Q :  

ताबो मठ किस राज्य में स्थित है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) सिक्किम

(D) अरुणाचल प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

भारत में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) 2005

(B) 2006

(C) 2008

(D) 2011

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में कौन से संत मोची का कार्य करते थे?

(A) सूरदास

(B) तुलसीदास

(C) मलूकदास

(D) रैदास

Correct Answer : D

Q :  

भारत के अलावा तमिल भाषा कहाँ की आधिकारिक भाषा है?

(A) श्रीलंका और सिंगापुर

(B) मॉरिशस और सिंगापुर

(C) श्रीलंका और मलेशिया

(D) इंडोनेशिया और मलेशिया

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today