Q : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 28 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 28 अप्रैल
(D) 24 अप्रैल
1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।
2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।
4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के
5. नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।
7. राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश राज्यों में स्थानीय सरकार स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया।
8. भारतीय संविधान में पंचायती राज की अवधारणा राज्य नीति के निदेशक तत्वों निहित है।
9. पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित है लेकिन कार्यकाल से पहले भी इसे भंग किया जा सकता है।
10. पंचायती राज से संबंधित सभी प्रकार की प्रमुख समितियाँ निम्न हैं
- बलवंत राय मेहता समिति (1957)
- अशोक मेहता समिति (1977)
- जी. वी. के राव समिति (1985)
- एल.एम. सिंघवी समिति (1986)
पेटीएम ने किस नाम से अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ?
(A) पेटीएम डिजिटल कार्ड
(B) पेटीएम फर्स्ट कार्ड
(C) पेटीएम ग्रीन कार्ड
(D) पेटीएम पेमेंट बैंक
अप्रैल थीसिस किसने तैयार की ?
(A) ट्राटस्की
(B) लेनिन
(C) मार्क्स
(D) स्टालिन
स्वर्णिम चतुर्भुज का सम्बन्ध है ?
(A) रेल योजना
(B) जल प्रबन्धन
(C) सड़क योजना
(D) इनमे से कोई नहीं
किस प्रदेश में पूरे साल वर्षा होती है ?
(A) भूमध्यसागरीय
(B) विषुवतीय
(C) उष्णकटिबंधीय
(D) शीतोष्ण
इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम और ग्रीनविच मीन टाइम में कितने समय का अंतर होता है?
(A) 5 घंटे 10 मिनट
(B) 5 घंटे 30 मिनट
(C) 5 घंटे 40 मिनट
(D) 5 घंटे 20 मिनट
बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत में कुल यात्री परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है ?
(A) 20%
(B) 45%
(C) 75%
(D) 80%
पृथुदक सरस्वती तीर्थ कहाँ पर स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) तेलंगाना
(D) गोवा
किस राज्य के सबरीमाला मंदिर के बोर्ड ने हर उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने के कोर्ट के फैसले को स्वीकार कर लिया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
1. सबरिमलय मंदिर केरल का एक प्रसिद्ध मंदिर है।
2. यह भगवान अयप्पा को समर्पित है।
2. यह 'भगवान अयप्पा का पवित्र निवास' है और भारत में सबसे महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है।
3. मंदिर सभी धर्मों के लोगों के लिए खुला है।
4. यह केवल मंडल पूजा, मकरविलक्कु, विशु के दिनों में और हर मलयालम महीने के पहले दिन के दौरान पूजा के लिए खुला रहता है।
5 . सबरिमलय जाने से पहले तीर्थयात्रियों को 41 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है।
Get the Examsbook Prep App Today