Get Started

शीर्ष 500 सामान्य विज्ञान जीके प्रश्न

Last year 97.2K Views
Top 500 General Science GK QuestionsTop 500 General Science GK Questions
Q :  

निम्न में से कौन जैव निम्नीय है? 

(A) कागज़

(B) डीडीटी

(C) एल्युमीनियम

(D) प्लास्टिक

Correct Answer : A

Q :  

किसकी अत्यधिक मात्रा में उपस्थिति से हरितगृह प्रभाव का निर्माण होता है ? 

(A) सल्फर डाइऑक्साइड

(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

(C) कार्बन मोनोऑक्साइड

(D) मीथेन

Correct Answer : D

Q :  

वह तत्त्व जो प्रकृति में नहीं पाया जाता किंतु जिसका निर्माण कृत्रिम तरीके से किया जा सकता है ? 

(A) थोरियम

(B) रेडियम

(C) प्लूटोनियम

(D) यूरेनियम

Correct Answer : C

Q :  

मानव शरीर में, वसा कहाँ जमा होती हैं ? 

(A) अधिचर्म

(B) वसा ऊतक

(C) यकृत

(D) उपकला

Correct Answer : B

Q :  

वर्षा रोधी कोट तथा तंबुओं जलरोधी गुण होने की वजह क्या है ? 

(A) पृष्ठ तनाव

(B) श्यानता

(C) विशिष्ठ गुरूत्व

(D) प्रत्यास्था

Correct Answer : A

Q :  

तंत्रिका तंत्र का कौन सा हिस्सा आंतरिक अंगों की गतिविधियों को नियंत्रित करता है ? 

(A) मेरुदण्ड

(B) प्रमस्तिष्क

(C) पश्चमस्तिष्क पिंड

(D) मेरु–मज्जा

Correct Answer : D

Q :  

सौर सेल किस सिद्धांत पर कार्य करते हैं ? 

(A) फोटोवोल्टिक प्रभाव

(B) प्रकाश विद्युत प्रभाव

(C) प्रकाश संवाहक प्रभाव

(D) प्रकाश संश्लेषण

Correct Answer : A

Q :  

किस विद्युतचुंबकीय विकिरण का प्रयोग उपग्रह संचार के लिए किया जाता है ? 

(A) पाराबैंगनी

(B) अवरक्त

(C) सूक्ष्मतरंग

(D) मिलीमीटर तरंग

Correct Answer : C

Q :  

एक्स - रे क्षेत्र किसके बीच अवस्थित होता है ? 

(A) पाराबैंगनी तथा दृश्य क्षेत्र

(B) दृश्य तथा अवरक्त क्षेत्र

(C) गामा किरणें तथा पाराबैंगनी किरणे

(D) लघु तथा दीर्घ रेडियो तरंगें

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से कौन सा विलम्ब से रक्त के थक्के जमने की स्थिति है ? 

(A) रक्तस्राव

(B) रक्तमेह

(C) हीमोफीलिया

(D) रक्ताल्पता

Correct Answer : C

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today