विलोडन द्वारा हिलाया गया द्रव किसके कारण स्थिर हो जाता है?
(A) घनत्व
(B) सतही तनाव
(C) श्यानता
(D) अभिकेंद्री बल
किसी न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता, किन्तु प्रचक्रण होता है?
(A) प्रोटान
(B) न्यूट्रिनो
(C) मेसान
(D) इलेक्ट्रान
गोताखोरों के प्रयोग में आने वाले गैस सिलिंडरों में आक्सीजन को लघुकृत (तनु) करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) क्रिपटान
(B) आर्गन
(C) हीलियम
(D) नियान
निम्नलिखित में से क्या आक्सीऐसिड नहीं बनाता?
(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) नाइट्रोजन
(D) फ्लोरीन
तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से क्या डालने से मच्छरों को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है?
(A) घोंघा
(B) केकड़ा
(C) डागफिश
(D) गैमबुसिया फिश
प्रकाश वर्ष एक इकाई है-
(A) समय
(B) दूरी
(C) प्रकाश की गति
(D) प्रकाश की तीव्रता
निकट दृष्टि से पीड़ित व्यक्तियों को किसका प्रयोग करने की सलाह दी जाती है?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) समोत्तल लेंस
(D) सम अवतल लेंस
परिवेश ह्रास दर कितनी होने पर परिवेश वायु स्थिर होती है?
(A) उदासीन रूप में स्थिर
(B) हापर ऐडियोबेटिक
(C) सुपर ऐडियाबेटिक
(D) सुपर ऐडियाबेटिक
बायोगैस में कौन सी गैस की मात्रा सबसे अधिक प्रतिशत में है?
(A) नमी (H2O)
(B) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
(C) मीथेन (CH4)
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S)
निम्नलिखित में से कौन सा एक एंजाइम नहीं है?
(A) ट्रिप्सिन
(B) गैस्ट्रिन
(C) पेप्सीन
(D) रेनिन
Get the Examsbook Prep App Today