Get Started

शीर्ष 500 सामान्य विज्ञान जीके प्रश्न

Last year 96.8K Views
Q :  

हेक्सामिथाइलीन डायमाइन और एडिपिक अम्ल के संघनन से कौन - सा पॉलीमर प्राप्त होता है ? 

(A) नाइलोन -6,6

(B) टेरीलीन

(C) टॉलीन

(D) बेकेलाइट

Correct Answer : A

Q :  

रोगियों के दांत का बड़ा प्रतिबिम्ब देखने के लिए दंत चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला दर्पण किस प्रकार का होता है?

(A) समतल

(B) अवतल

(C) समोतल

(D) उत्तल

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन एक सही खाद्य श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करता है?

(A) मेंढक → चील → कीड़े → घास → साँप

(B) घास → कीड़े → मेंढक → साँप → चील

(C) घास→ मेंढक → कीड़े → चील→ साँप

(D) घास→ मेंढक → कीड़े → चील→ साँप

Correct Answer : B

Q :  

गतिमान आवेश उत्पन्न करता है- 

(A) केवल विद्युत क्षेत्र

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

(C) चुम्बकीय क्षेत्र तथा विद्युत क्षेत्र दोनों

(D) इनमे कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है - 

(A) तना से

(B) जड़ से

(C) फूलों से

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

हड्डियों में फॉस्फेट किस रूप में पाया जाता है - 

(A) विटामिन के रूप में

(B) कैल्सियम के रूप में

(C) प्रोटीन के रूप में

(D) ऊर्जा के रूप में

Correct Answer : B

Q :  

रेबीज के टीके की खोज किसने की थी ?

(A) हनफ्री डेवी

(B) चार्ल्स डार्विन

(C) लुईस पाश्चर

(D) इनमे कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

एक आवर्तिक गति से घुमने वाली चक्के की प्रति सेकेंड घूर्णन किससे मापी जाती हैं 

(A) क्रोनोमीटर

(B) हाइड्रोमीटर

(C) कैलीपर्स

(D) स्ट्रोबोस्कोप

Correct Answer : D

Q :  

रेडियो तरंगें वायुमण्डल के किस मण्डल से परावर्तित होती हैं-  

(A) आयनमण्डल में

(B) समतापमण्डल में

(C) मध्यमण्डल में

(D) इनमे कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

भारत में अन्तरिक्ष आयोग की स्थापना कब हुई - 

(A) जुलाई 1972

(B) जुलाई 1973

(C) जून 1972

(D) जून 1973

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today