Get Started

शीर्ष 500 सामान्य विज्ञान जीके प्रश्न

Last year 96.6K Views
Q :  

पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति का सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्तावित है: 

(A) हेरोल्ड सी.उरे

(B) लैमार्क

(C) हल्दाने

(D) स्टेनली मिलर

Correct Answer : C

Q :  

बिग बैंग का सिद्धांत किसने दिया?

(A) सर पीटर हिक्स

(B) सतेंद्र नाथ बोस

(C) जॉर्ज लाम्टियर

(D) सुब्रमण्यम चंद्रशेखर

Correct Answer : C

Q :  

नवजात शिशु को बी.सी.जी. का टीका कब लगाया जाता है-

(A) जन्म के तुरंत बाद

(B) 48 दिन के अन्दर

(C) 6 दिन के अन्दर

(D) जन्म से 1 माह के अन्दर

Correct Answer : A

Q :  

लोहे का जंग लगना _______ का उदाहरण है:

(A) पॉलीमेराईजेशन

(B) अगैल्वनीकरण

(C) ऑक्सीकरण

(D) रिडक्शन

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन प्रतिरोधक हैं? 

(A) तांबा

(B) एल्युमिनियम

(C) चांदी

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस रक्त समूह के व्यक्ति को सार्वभौमिक दाता कहा जाता है?

(A) O+

(B) O-

(C) AB+

(D) AB-

Correct Answer : B

Q :  

भारत की निर्यात मद के रूप में कौन से मसाले की मूल्य में सर्वोच्च स्थिति है ? 

(A) मिर्च

(B) सूखी लाल मिर्च

(C) हल्दी

(D) इलायची

Correct Answer : B

Q :  

प्रकाश संवेदनशील धातु है

(A) जिंक

(B) चाँदी

(C) कॉपर

(D) एल्युमिनियम

(E) लोहा

Correct Answer : B

Q :  

हमारे सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा चंद्रमा कौन-सा है?

(A) टाइटन (शनि चंद्रमा)

(B) शनि चन्द्रमा

(C) बृहस्पति के चंद्रमा

(D) शनि को चन्द्रमा

Correct Answer : A

Q :  

बीकन प्रकाश के रूप में प्रयुक्त निष्क्रिय गैस है  

(A) Kr

(B) Ar

(C) He

(D) Ne

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today