लोकोमोटिव इंजन का आविष्कार किसने किया था?
(A) रिचर्ड गैटलिंग
(B) ई.जी. ओटिस
(C) रिचर्ड ट्रेविथिक
(D) सर हम्फ्री डेवी
ओटो हान किस आविष्कार के लिए प्रसिद्ध है?
(A) परमाणु बम
(B) टेलीविजन
(C) एक्स-रे
(D) मिनेर सेफ्टी लैंप
एक आदर्श तरल पदार्थ की श्यानता है?
(A) इसके द्रव्यमान के बराबर
(B) इसके वजन के बराबर
(C) शून्य
(D) एक
निम्नलिखित में से कौन सा जीव अंडाकार है?
(A) मेंढक
(B) खरगोश
(C) चूहा
(D) गिलहरी
एक धन आवेशित वस्तु में होती हैं-
(A) इलेक्ट्रानों की न्यूनता
(B) प्रोटानों की न्यूनता
(C) न्यूट्रानों की अधिकता
(D) इलेक्ट्रानों की अधिकता
एक प्रकाशवैद्युत सेल में धारा-
(A) आपतित प्रकाश की आवृत्ति बढ़ने पर बढ़ती है।
(B) आपतित प्रकाश की आवृत्ति बढ़ने पर घटती है।
(C) आपतित प्रकाश की तीव्रता बढ़ने पर अपरिवर्तित रहती है।
(D) आपतित प्रकाश की तीव्रता बढ़ने पर बढ़ती है।
भाप की वजह से होने वाली जलन उबलते पानी के कारण होने वाली जलन से कहीं अधिक गंभीर होती है क्योंकि-
(A) भाप शरीर के छिद्रों के माध्यम से जल्दी अन्दर प्रवेश करती है
(B) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
(C) भाप का तापमान अधिक होता है
(D) भाप गैस है और शरीर को जल्दी से भर देती है
निम्न में से कौन सा ग्राफेन के बारे में सहीं नहीं है?
(A) परमाणु जाली के रूप में
(B) हनी कॉम्ब स्ट्रक्चर
(C) कार्बन के एल्लोट्रोप
(D) 3 डायमेंशनल स्ट्रक्चर
निम्न में से किसमें अधिक ताप है?
(A) उबलते पानी
(B) भाप
(C) बर्फ
(D) ऊपर के सभी
उष्मा हस्तांतरण का एक प्रकार नहीं है।
(A) विसरण
(B) परावर्तन
(C) संवहन
(D) विकिरण
Get the Examsbook Prep App Today