छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन किसके द्वारा डिजाइन किया गया था?
(A) फजलुर रहमान खान
(B) फ़्री ओटो
(C) फ्रेडरिक विलियम स्टीवंस
(D) सैंटियागो कैलात्राव
भारत के मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (जिसे पहले विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था) को ब्रिटिश वास्तुकार फ्रेडरिक विलियम स्टीवंस द्वारा डिजाइन किया गया था। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, यह स्टेशन एक ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है और भारत में विक्टोरियन गोथिक वास्तुकला का एक उल्लेखनीय उदाहरण है। यह 1888 में पूरा हुआ और तब से यह मुंबई में एक प्रतिष्ठित मील का पत्थर रहा है।
इनमें से कौन सा भारतीय संगीत वाद्ययंत्र नहीं है?
(A) सितार
(B) बांसुरी
(C) मदाल
(D) तानपुरा
भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में हरा रंग _______ का प्रतीक है।
(A) वीरता
(B) त्याग
(C) मिट्टी और समृद्धि से संबंध
(D) सत्य
अंग्रेजी_______की शासकीय भाषा है
(A) चंडीगढ़
(B) दादरा नगर हवेली
(C) दमन और दीव
(D) दिल्ली
अंग्रेजी चंडीगढ़ की शासकीय भाषा है। चंडीगढ़ भारत में एक संघ राज्य क्षेत्र है और यह शहर-राज्य के तौर पर दिल्ली और हरियाणा का संघ राज्य क्षेत्र है। इसका स्थान भारतीय उपमहाद्वीप में है और यह भारतीय संघ क्षेत्रों में एकाधिकृत राजभाषा के रूप में अंग्रेजी का इस्तेमाल करता है।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 17 जुलाई
(B) 23 अगस्त
(C) 9 सितंबर
(D) 10 सितंबर
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस प्रत्येक वर्ष 10 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन आत्महत्या की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने और आत्महत्या को रोकने के विश्वव्यापी प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह व्यक्तियों, संगठनों और सरकारों को आत्महत्या से जुड़े कलंक को कम करने और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक साथ आने का अवसर प्रदान करता है। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर आत्महत्या रोकथाम प्रयासों का समर्थन करने के लिए विश्व स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।
Q : राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस किस दिन मनाया गया ?
(A) 26 जून
(B) 27 जून
(C) 28 जून
(D) 29 जून
महात्मा गांधी के सहयोगी और शिष्य मीराबेन का मूल नाम क्या था?
(A) ओलिवर श्राइनर
(B) मिली ग्राहम पोलोक
(C) मैडलिन स्लेड
(D) मार्गरेट चचेरे भाई
निम्नलिखित में से किस संधि के तहत क्लाइव ने मुगल सम्राट शाह आलम से बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी प्राप्त की थी?
(A) इलाहाबाद की संधि
(B) बक्सर की संधि
(C) बेसिन की संधि
(D) सुगौली की संधि
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी निम्नलिखित में से किस कानून के माध्यम से एक व्यापारिक कंपनी नहीं रह गई?
(A) पिट्स इंडिया अधिनियम 1784
(B) 1833 का चार्टर अधिनियम
(C) 1813 का चार्टर अधिनियम
(D) भारत सरकार अधिनियम 1858
निम्नलिखित में से किस स्थान पर 1906 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी?
(A) ढाका
(B) नायपीडाव
(C) इस्लामाबाद
(D) मस्कट
निम्नलिखित में से किसे जहाँगीर ने "इंग्लिश खान" कहा था?
(A) सर थॉमस रो
(B) विलियम हॉकिन्स
(C) हेनरी मिडलटन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
हिंदू विवाह अधिनियम की कौन सी धारा विवाह के लिए संरक्षकता निर्दिष्ट करती है?
(A) धारा 6
(B) धारा 7
(C) धारा 8
(D) धारा 9
भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 को कितने भागों में बांटा गया है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण का मुख्यालय प्रस्तावित है?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) हैदराबाद
(D) लखनऊ
भारतीय दंड संहिता में किस वर्ष जोड़ा गया आपराधिक षड्यंत्र एक विशिष्ट और वास्तविक अपराध है?
(A) 1912
(B) 1913
(C) 1914
(D) 1915
वर्ष 1860 में पारित IPC में कितने अध्याय थे?
(A) 23
(B) 24
(C) 25
(D) 26
निम्नलिखित में से कौन सा देश TAPI पाइपलाइन का हिस्सा नहीं है?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) अफगानिस्तान
(D) ताजिकिस्तान
पिछले दशक में भारत में यात्री हवाई यातायात द्वारा अनुभव की गई वृद्धि दर क्या है?
(A) 23%
(B) 18%
(C) 11%
(D) 8%
कम से कम उपलब्ध गहराई सूचना (LADIS) पोर्टल किसने विकसित किया?
(A) राष्ट्रीय सुदूर संवेदन प्राधिकरण
(B) डीआरडीओ
(C) इसरो
(D) भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण
निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है?
(A) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल
(B) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)
(C) भारतीय सामान्य बीमा निगम
(D) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस
भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने का मूल सिद्धांत यह है कि वे उत्पादन लागत के लगभग ___ गुना हैं?
(A) 1.5
(B) 1.8
(C) 2.2
(D) 2.2
दूध उत्पादन के लिए बकरी की उपर्युक्त नस्ल है ?
(A) जमनापारी
(B) लोही
(C) सिरोही
(D) अलवरी
सुरती किस पशु की नस्ल है ?
(A) बकरी
(B) गाय
(C) भैंस
(D) ऊंट
दूध की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ नस्ल की भैंस मानी जाती है ?
(A) मुर्राह
(B) भदावरी
(C) जाफ़रावादी
(D) सुरती
किस नस्ल की भेड़ उत्तम किस्म की उन प्रदान करती है ?
(A) चोकला
(B) जैसलमेरी
(C) मेरिनो
(D) नाली
रमनापारी किस पशु की प्रमुख नस्ल है ?
(A) गाय
(B) भेड़
(C) बकरी
(D) भैंस
काकरापार परमाणु शक्ति स्टेशन ____ में स्थित है
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) उराखंड
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वैकल्पिक, हरित परिवहन ईंधन के रूप में संपीड़ित बायो-गैस को बढ़ावा देने के लिए कौन सी पहल शुरू की?
(A) पेट्रोटेक
(B) सत्ता
(C) सक्षम
(D) उज्ज्वला
(E) इनमें से कोई नहीं
'मेदिनी पुरस्कार योजना' का उद्देश्य किस भाषा में पुस्तकों के मूल लेखन को बढ़ावा देना है?
(A) अंग्रेजी
(B) हिन्दी
(C) बंगाली
(D) तेलुगू
(E) संस्कृत
मेदिनी पुरस्कार योजना एक पुरस्कार है जिसका उद्देश्य हिंदी में पुस्तकों के मौलिक लेखन को बढ़ावा देना है।
भारत सरकार द्वारा ____ की जाँच के लिए माइक्रोडॉट तकनीक शुरू की जाएगी।
(A) वाहन चोरी
(B) बैंक चोरी
(C) सोने की तस्करी
(D) अवैध लेनदेन
(E) साइबर अपराध
वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) भारत की पहली स्वदेशी रूप से निर्मित इंजन-रहित ट्रेन ____ द्वारा निर्मित और डिजाइन की गई है।
(A) इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई
(B) रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला
(C) मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली
(D) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी
(E) इनमें से कोई नहीं
नेल्सन मंडेला फाउंडेशन इस वर्ष के नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस को कार्रवाई के लिए समर्पित कर रहा है
(A) अन्याय
(B) आतंकवाद
(C) गरीबी
(D) गुलामी
(E) इनमें से कोई नहीं
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहाँ स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) दिल्ली
(C) पुणे
(D) देहरादून
'आजाद बचपन की और' पुस्तक किस लेखक ने लिखी है?
(A) कैलाश सत्यार्थी
(B) राधाकांत अडिगा
(C) दीपक मिश्रा
(D) सुभाष चंद्रा
भारतीय सरकारी एजेंसी जो आपराधिक आँकड़ों को एकत्रित करने और विश्लेषित करने के लिए उत्तरदायी है
(A) उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो
(B) राष्ट्रीय स्वचालित अंगुलिछाप पहचान प्रणाली
(C) राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
भारत में कृषि के लिए पुनर्वित प्रदान करने वाला सर्वोच्च बैंक है
(A) आर.बी.आई
(B) नाबार्ड
(C) एल.डी.बी
(D) एस.बी.आई
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना भारत में किस वर्ष में प्रारंम्भ हुई थी?
(A) 1997—98
(B) 1999—2000
(C) 2000—2001
(D) 1998—99
जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं ?
(A) जस्ते की परत चढ़ाना
(B) मिश्रधातु बनाना
(C) वल्कनीकरण
(D) गैल्वनीकरण
अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर बनी सेलूलर जेल का नाम अब किस महापुरूष के नाम पर रखा गया है?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) वीर सावरकर
(C) सरदार भगत सिंह
(D) बकिंम चंन्द्र चटर्जी
भारोत्तोलक मीराबाई चानु किस भारतीय राज्य से सम्बन्ध रखती है—
(A) मणिपुर
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश
'इंडिया एनर्जी आउटलुक रिर्पोट 2021' को जारी किया गया—
(A) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(B) ऊर्जा मंत्रालय द्वारा
(C) नीति आयोग द्वारा
(D) अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना—सूक्ष्म सिंचाई (PMKSYMI) के तहत किसानों की सभी श्रेणियों के लिए केन्द्र और राज्य की हिस्सेदारी का क्या अनुपात है?
(A) 40:60
(B) 50:50
(C) 60:40
(D) 70:30
मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशो के बीच चलती है ?
(A) पाकिस्तान और बांग्लादेश
(B) बांग्लादेश और नेपाल
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) भारत और पाकिस्तान
'एक व्यक्ति, एक साम्राज्य और एक नेता' का नारा किसने दिया था?
(A) हिटलर
(B) नेपोलियन
(C) जार
(D) महात्मा गांधी
भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 'वर्ष में लागू किया गया था'
(A) 1962
(B) 1972
(C) 1882
(D) 1992
भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या अब कितनी हो गई है?
(A) 18
(B) 22
(C) 24
(D) 25
किस संविधान संशोधन द्वारा भारत के 6-14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है ?
(A) के 6-14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है ?
(B) 86वाँ संशोधन, 2002
(C) 81वाँ संशोधन, 2000
(D) 82वाँ संशोधन, 2000
ऋग्वेद के निम्नलिखित में से किस सूक्त में हमें चातुर्वर्ण व्यवस्था का प्राचीनतम उल्लेख प्राप्त होता है ?
(A) केशिन् सूक्त
(B) नारदीय सूक्त
(C) पुरुष सूक्त
(D) पुरुरवा-उर्वशी संवाद सूक्त
चंदगुप्त विक्रमादित्य का उत्तराधिकारी कौन बना?
(A) बुध्दगुप्त
(B) कुमारगुप्त प्रथम
(C) विष्णुगुप्त
(D) रामगुप्त
भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाते हैं ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
बड़े नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्थाएं कहलाती ?
(A) नगर निगम
(B) ग्राम सभा
(C) पंचायत
(D) जिला परिषद्
यदि हमारे माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से कोई एक भारतीय नागरिक है, तो हम हो जाते हैं ?
(A) जन्मजात नागरिक
(B) प्राप्त की हुई नागरिकता
(C) विदेशी नागरिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
भारत को एक 'गणराज्य' मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है, क्योंकि ?
(A) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है
(B) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतन्त्रता मिली थी
(C) उसका अपना लिखित संविधान है
(D) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है
संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) अनुक्रियाशील सरकार
(B) उत्तरदायी सरकार
(C) संघीय सरकार
(D) राष्ट्रपतीय सरकार
निम्नलिखित में से कौनसा विषय केन्द्रीय सूची में नहीं है ?
(A) नागरिकत्व
(B) बैंकिंग
(C) डाक और तार
(D) जंगल
भारत के किन दो राज्यों में थोरियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है?
(A) केरल व तमिलनाडु
(B) केरल व राजस्थान
(C) केरल व ओडिशा
(D) केरल व आंध्र प्रदेश
भारत में ज्वारीय उर्जा उत्पादन की सर्वाधिक क्षमता निम्नलिखित में से किस स्थान पर विद्यमान है?
(A) कच्छ की खाड़ी
(B) सुंदरबन
(C) पल्क स्ट्रेट
(D) खम्बात की खाड़ी
भारत के अंदमान व निकोबार द्वीप की समुद्री सीमा किसके साथ लगती है?
(A) थाईलैंड और इंडोनेशिया
(B) थाईलैंड, श्रीलंका और इंडोनेशिया
(C) थाईलैंड और श्रीलंका
(D) थाईलैंड
भारतीय रेलवे को कितने जोन में बांटा गया है?
(A) 14
(B) 16
(C) 17
(D) 20
भारत सरकार ने पहली राष्ट्रीय वन नीति कब जारी की थी?
(A) 1948
(B) 1952
(C) 1962
(D) 1968
भारत में मुगा रेशम किस एक मात्र राज्य द्वारा उत्पादित किया जाता है?
(A) बिहार
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा
“द्वितीय बुध्द” किसे कहा जाता है?
(A) मैत्रेय
(B) अवलोकितेश्वर
(C) अश्वघोष
(D) पद्मसंभव
यमुनानगर में यमुना गैसेस लि० कम्पनी को गैसों के उत्पादन में अग्रणी स्थान प्राप्त करने का गौरव कब मिला?
(A) 1973
(B) 1969
(C) 1975
(D) 1972
भारत की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री कौन बनी है ?
(A) कल्पित देसाई
(B) निर्मला सीतारमण
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) सुषमा स्वराज
भारत ने RISAT-2B उपग्रह को किस प्रक्षेपण यान से सफलतापूर्वक लांच किया ?
(A) PSLV-B41
(B) PSLV-C46
(C) PSLV-D2
(D) GSLV-C12
विश्व आर्थिक मंच द्वारा प्रकाशित वैश्विक लैंगिक अन्तराल सूचकांक 2021 में भारत का स्थान कौन सा था?
(A) 112
(B) 140
(C) 136
(D) 114
निम्नलिखित में से कौन रामकृष्ण मिशन के संस्थापक थे?
(A) राजा राममोहन रॉय
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) आत्माराम पांडुरंग
निम्नलिखित में से कौन—सा शहर 2032 ओलंपिक की मेजबानी करेगा?
(A) ब्रिस्बेन
(B) सिडनी
(C) कैनबरा
(D) पर्थ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने————————— में एक जेन उद्यान और काइजन अकादमी का उद्घाटन किया।
(A) पणजी, गोवा
(B) अमृतसर, पंजाब
(C) अहमदाबाद, गुजरात
(D) पुणे, महाराष्ट्र
‘आर्य’ शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
(A) वीर
(B) यज्ञकर्ता
(C) विद्वान
(D) श्रेष्ठ या कुलीन
गुप्त काल के किस शासक को ‘कविराज’ कहा गया है?
(A) श्रीगुप्त
(B) स्कन्दगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
काँग्रेस ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया?
(A) 1941
(B) 1942
(C) 1940
(D) 1946
गागर में सागर’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) संक्षेप में गहरी बात कहना
(B) छोटी बात को बहुत शब्दों में व्यक्त करना
(C) गगरी को सागर में डुबोना
(D) अपनी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना
आधुनिक पंचायती राज व्यवस्था का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) राजीव गांधी
‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई?
(A) इटली
(B) भारत
(C) सिंगापुर
(D) जापान
यंग हसबेंड मिशन क्यों भेजा गया था?
(A) यंग हसबेंड मिशन क्यों भेजा गया था?
(B) ईरान में फ्रांसीसी साम्राज्यवाद रोकने के लिए
(C) तिब्बत में रूस का षडयन्त्र विफल करने के लिए
(D) नेपाल पर प्रभुत्व जमाने के लिए
बंगाल के प्रथम पीढ़ी के अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त नवयुवक पर निम्नलिखित में किसका प्रभाव सबसे अधिक पड़ा?
(A) केशवचन्द्र सेन
(B) राजा राममोहन राय
(C) विलियम डेरोजियो
(D) विलियम कैरे
भारत छोड़ो आन्दोलन के नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए ब्रिटिश शासक द्वारा चलाया गया आपरेशन था ?
(A) आपरेशन थंडर वोल्ट
(B) आपरेशन ब्लू स्टार
(C) आपरेशन जीरो आवर
(D) आपरेशन रियंडर पेस्ट
निम्नलिखित में से किसने कम से कम दो बार नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया?
(A) विंस्टन चर्चिल
(B) जार्ज चौपाक
(C) ओक्टैवियो पाज
(D) मैडम क्यूरी
साहित्य क्षेत्र में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला ?
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) आशापूर्णा देवी
(C) महादेवी वर्मा
(D) अमृता प्रीतम
मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?
(A) इंदिरा गांधी
(B) विनोबा भावे
(C) किरन बेदी
(D) टी. एन. शेषन
सार्वत्रिक रुधिर प्रदाता है ?
(A) A वर्ग
(B) O वर्ग
(C) AB वर्ग
(D) B वर्ग
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(A) लाल लाजपत राय
(B) कस्तूरभाई लालभाई
(C) कस्तूरभाई लालभाई
(D) पुरषोत्तम दास टंडन
इनमें कौनसा जन्तु कुछ ही समय पूर्व विल्पुत हुआ है?
(A) डायनासोर
(B) डोडो
(C) मैमथ
(D) इनमें से कोई नही
किस फल को “गरीब नारंगी” के नाम से भी जाना जाता है?
(A) आलू
(B) कद्दू
(C) न्यूज़ीलैंड अंगूर
(D) मटर
न्यूज़ीलैंड अंगूर, जिसे पूर्मन, पूर्मन ऑरेंज, पूअरमैन ऑरेंज, पूअर मैन ऑरेंज और गोल्डफ्रूट के नाम से भी जाना जाता है, न्यूज़ीलैंड में उगाया जाने वाला एक प्रकार का खट्टे फल है।
देश मे सबसे कम लम्बाई वाला रेलवे जोन कौन सा है ?
(A) पश्चिमी मध्य रेलवे
(B) उत्तरी मध्य रेलवे
(C) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
(D) पूर्व मध्य रेलवे
मध्ये रेलवे जोन का मुख्यालय कौन से शहर में स्थित है ?
(A) मुंबई चर्चगेट
(B) मुंबई
(C) मुंबई शिवजी टर्मिनल
(D) मुंबई अँधेरी
कौन से वर्ष में भारत मे प्रथम विधुत से चलने वाली ट्रैन चली ?
(A) 3 फरवरी 1929
(B) 3 फरवरी 1928
(C) 3 फरवरी 1925
(D) 3 फरवरी 1930
सर्वप्रथम वातानुकूलित रेल किन दो शहरों की बीच चली थी ?
(A) मुंबई से कोलकत्ता
(B) मुंबई से बड़ोदा
(C) मुंबई से हैदराबाद
(D) मुंबई से दिल्ली
टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका निम्न में से किस देश से संबंधित है ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) दक्षिण कोरिया
(D) अमेरिका
भारत मे मेट्रो रेल सेवा कबसे शुरु हुई ?
(A) 1984
(B) 1988
(C) 1999
(D) 1991
निम्न मे से विद्युत इंजीन का निर्माण कहाँ किया जाता है ?
(A) लोकोमोटिव वर्क्स चितरंजन
(B) लोकोमोटिव वर्क्स जमशेदपुर
(C) लोकोमोटिव वर्क्स पटियाला
(D) लोकोमोटिव वर्क्स वारणसी
सर्वप्रथम तत्काल सेवा कब से शुरु हुई ?
(A) 21 अक्टूबर 1997
(B) 20 दिसंबर 1997
(C) 25 नवंबर 1997
(D) 22 जनवरी 1997
देश का सबसे लम्बा रेलवे बोगदा परिपंजाल कितना किलो मीटर लम्बा है ?
(A) 11.26 किलोमीटर
(B) 8.6 किलोमीटर
(C) 9.02 किलोमीटर
(D) 5.1 किलोमीटर
उस ट्रैन का नाम क्या था जो ट्रैन मुंबई से ठाणे चली?
(A) डेक्कन क्वीन
(B) फ्यूरी क्वीन
(C) ब्लैक ब्यूटी
(D) इनमे से कोई नहीं
नैरो गेज की लम्बाई कितनी है ?
(A) 1 मीटर
(B) 0 .610 मीटर
(C) 2 .031 मीटर
(D) 0 0.762 मीटर
रेलवे का पितामह किसे कहते है ?
(A) रूडाल्फ डीजल
(B) रिचर्ड ट्रवेथिक
(C) जॉर्ज स्टीफ़ेन्स
(D) अन्य
रेलवे सुरक्षा बल (RPF ) का गठन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1885
(B) 1880
(C) 1888
(D) 1882
भारत मे दूसरी मेट्रो किस शहर मे सुरु हुई ?
(A) भोपाल
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) कोलकत्ता
चन्द्रयान—2 के 'लैन्डर' का नाम है
(A) विक्रम
(B) विजय
(C) परम
(D) प्रज्ञान
Get the Examsbook Prep App Today