Get Started

शीर्ष 50 विश्व इतिहास जीके प्रश्न

Last year 13.5K Views
Q :  

क्रीमिया का युद्ध …………… के बीच लड़ा गया था

(A) चीन और तुर्की

(B) चीन और रूस

(C) रूस और चीन

(D) रूस और तुर्की

Correct Answer : D

Q :  

…………….. इतिहास में पहली महिला का नाम आया था

(A) जानसी रानी

(B) गोल्डा मेरी

(C) महारानी एलिजाबेथ I

(D) रानी हत्शेपसुत

Correct Answer : C

Q :  

सबसे पुराना राजवंश अभी भी किस देश में शासन कर रहा है?

(A) ईरान

(B) जापान

(C) ऑस्ट्रिया

(D) इंग्लैंड

Correct Answer : B

Q :  

अफीम युद्ध का आयोजन किन दो देशों के बीच हुआ?

(A) चीन और रूस

(B) चीन और इंग्लैंड

(C) इंग्लैंड और फ्रांस

(D) रूस और इंग्लैंड

Correct Answer : B

Q :  

बांग्लादेश की स्वतंत्रता की घोषणा में की गई थी

(A) 1960

(B) 1956

(C) 1971

(D) 1984

Correct Answer : C

Q :  

दक्षिण सूडान को किस वर्ष स्वतंत्रता मिली?

(A) 2001

(B) 2004

(C) 2009

(D) 2011

Correct Answer : D

Q :  

ज़िम्बाब्वे को स्वतंत्रता मिली ……………….

(A) 1965

(B) 1980

(C) 1995

(D) 2004

Correct Answer : B

Q :  

………………….. दुनिया का पहला अश्वेत गणराज्य था

(A) माली

(B) हैती

(C) मिस्र

(D) केन्या

Correct Answer : B

Q :  

रोम की स्थापना ………..में हुई थी।

(A) 500 ई.पू.

(B) 1000 ई.पू

(C) 1300 ई.पू.

(D) 1500 ई.पू

Correct Answer : B

Q :  

विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता ………………..

(A) एज़्टेक सभ्यता

(B) हड़प्पा सभ्यता

(C) मेसोपोटामिया की सभ्यता

(D) प्राचीन मिस्र की सभ्यता

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today