‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन क्रिकेट अम्पायर चर्चित है ?
(A) डिकी बर्ड
(B) डिलेयर
(C) ग्रेट
(D) इनमें से कोई नहीं
किस प्रथम भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया ?
(A) सौरव गांगुली
(B) वीरेन्द्र सहवाग
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) इनमें से कोई नहीं
किस पत्रिका को ‘क्रिकेट का बाइबिल’ कहा जाता है ?
(A) पाखी
(B) विजडन
(C) परिकथा
(D) इनमें से कोई नहीं
स्वतंत्र भारत के लिए व्यक्तिगत रूप से पहला ओलंपिक पदक किसने जीता ?
(A) के डी जाधव
(B) मिल्खा सिंह
(C) हरिश्चंद्र ब्रिजदार
(D) ध्यानचंद
ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले भारतीय का नाम बताइए।
(A) लिएंडर पेस
(B) रमेश कृष्णन
(C) रामनाथन कृष्णन
(D) महेश भूपति
किस पुरुस्कार का नाम मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार किया गया
(A) इंदिरा गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
(B) राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
(C) जवाहरलाल नेहरू खेल रत्न पुरस्कार
(D) संजय गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
ओलंपिक दिवस किस दिन मनाया गया?
(A) 21 जून
(B) 22 जून
(C) 23 जून
(D) 24 जून
टोक्यो ओलंपिक का शुभंकर है -
(A) पाण्डा
(B) सुमिन्सकी
(C) मिराईतोवा
(D) ईगल
निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) अर्जुन लाल जाट - नौकायन
(B) देवेन्द्र झाझरिया - भाला फेंक
(C) अवनि लेखरा - भारोत्तोलन
(D) अपूर्वी चंदेला - निशानेबाजी
“स्टारगेजिंग द प्लेयर्स इन माई लाइफ ' पुस्तक के लेखक हैं -
(A) सुनील गावस्कर
(B) विराट कोहली
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) रवि शास्त्री
Get the Examsbook Prep App Today