Get Started

टॉप 50 खेल जीके प्रश्न

Last year 26.6K Views
Q :  

जयवीर सिंह शेखावत को किस सन् में एथलेटिक्स के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?

(A) 2000

(B) 2001

(C) 2002

(D) 2003

Correct Answer : B

Q :  

इनमें से किसे BCCI द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 और 2023 सीज़न के लिए शीर्षक प्रायोजक के रूप में चुना गया है?

(A) अमेज़ॅ

(B) पेटीएम

(C) विवो

(D) टाटा समूह

Correct Answer : D

Q :  

भारत के किस दो बार के ओलंपिक पदक विजेता को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?

(A) संजना संतोषी

(B) जूही देवांगना

(C) पीवी सिंधु

(D) साइना नेहवाल

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय तीरंदाजों ने पदक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा करने के लिए प्रतियोगिता में __________ पदक जीते।

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

Correct Answer : D

Q :  

राव राजा हणूत सिंह चैलेंज कप किस खेल से संबंधित है ?

(A) पोलो

(B) बास्केटबॉल

(C) महिला हॉकी

(D) क्रिकेट

Correct Answer : A

Q :  

प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी एडसन एरेंट्स डी नासीमेन्टो (ब्लैक पर्ल) का सम्बन्ध किस देश से है ?

(A) अर्जेटीना

(B) बेल्जियम

(C) पुर्तगाल

(D) ब्राजील

Correct Answer : D

Q :  

किस क्रिकेट टीम ने हाल ही में, IPL-2021 का ख़िताब जीता है?

(A) राजस्थान रॉयल्स

(B) कोलकाता नाइट राइडर्स

(C) चेन्नई सुपर किंग्स

(D) रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर

Correct Answer : C

Q :  

क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में दोनों टीमों की 10 ओवर की एक-एक पारी के लिए कितना समय निर्धारित है ?

(A) 40 मिनट

(B) 45 मिनट

(C) 50 मिनट

(D) 60 मिनट

Correct Answer : B

Q :  

एशियाड को _________ द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

(A) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक परिषद

(B) राष्ट्रमंडल खेल संघ

(C) भारतीय ओलंपिक परिषद

(D) एशिया की ओलंपिक परिषद

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में कौन सी टेनिस स्पर्धा ग्रैंड स्लैम से सम्बन्धित नही है ?

(A) फ्रेंच ओपन

(B) इटालियन ओपन

(C) विंबलडन

(D) यु ० एस० ओपन

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today