Get Started

शीर्ष 50 विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर

7 months ago 12.3K Views
Q :  

 निम्नलिखित में से किस धातु में सबसे अधिक ऊष्मा चालकता होती है?

(A) एल्युमीनियम

(B) तांबा

(C) लोहा

(D) चांदी

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से मानव शरीर का वह कौन-सा अंग है, जो जल के संतुलन के लिए उत्तरदायी है-

(A) गुर्दे

(B) यकृत

(C) फेंफड़े

(D) हृदय

Correct Answer : A

Q :  

पौधे जो खारे पानी में पैदा होते है ,उन्हें कहते है?

(A) मेलोफाइटस

(B) थैलोंफाइटस

(C) हाईड्रोफाइटस

(D) हैलोफाइटस

Correct Answer : D

Q :  

यूरिया का निर्माण कहां होता है? 

(A) पित्ताशय

(B) लीवर

(C) किडनी

(D) मूत्राशय

Correct Answer : B

Q :  

हमारे शरीर का भार अधिकतर किसका बना होता है?

(A) पानी से

(B) त्वचा के हिस्से

(C) हड्डियों से

(D) शरीर के अंग

Correct Answer : A

Q :  

कृत्रिम वर्षा के लिए निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है?

(A) सिल्वर आयोडाइड

(B) उपरोक्त सभी

(C) सिल्वर ब्रोमाइड

(D) अमोनियम नाइट्रेट

Correct Answer : A

Q :  

आकाश किसके कारण नीला दिखाई देता है?

(A) प्रकाश का अपवर्तन

(B) प्रकाश का परावर्तन

(C) प्रकाश का प्रकीर्णन

(D) प्रकाश का विवर्तन

Correct Answer : C

Q :  

दूध का घनत्व किसके द्वारा मापा जा सकता है?

(A) ब्यूटिरोमीटर

(B) थर्मामीटर

(C) हाइड्रोमीटर

(D) लैक्टोमीटर

Correct Answer : D

Q :  

एक वयस्क पुरुष में RCB की संख्या कितनी होती है?

(A) 4.6 मिलियन

(B) 4.0 मिलियन

(C) 6.5 मिलियन

(D) 5 मिलियन

Correct Answer : D

Q :  

गर्मियों के दौरान, मिट्टी के बर्तन में रखा पानी किसके कारण ठंडा हो जाता है?

(A) वाष्पीकरण

(B) डिफ्यूजन

(C) वाष्पोत्सर्जन

(D) ऑस्मोसिस

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today