Get Started

शीर्ष 50 विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर

5 months ago 12.0K Views
Q :  

शक्ति का मात्रक है?

(A) न्यूटन

(B) वाट

(C) जूल

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

छापेखाने का आविष्कार किसने किया था ?

(A) विलियम केक्सटन

(B) रोबट वाट्सन

(C) रोन्टजेन

(D) कार्ल बेंज

Correct Answer : A

Q :  

अंधों के पढ़ने के लिए लेखन पद्धति का आविष्कार किसने किया था ?

(A) मैडम क्यूरी

(B) आइंस्टीन

(C) लूई ब्रेल

(D) आर्कमिडीज

Correct Answer : C

Q :  

फाउन्टेन पैन का आविष्कार किसने किया ?

(A) वाटरमेन

(B) जीलेट

(C) फैराडे

(D) लैड स्टेनीयर

Correct Answer : A

Q :  

माइनर्स सेफ्टी लेम्प की खोज किसने की ?

(A) एडीसन

(B) हम्फ्री डेवी

(C) रिचर्ड आर्कराइट

(D) फैराडे

Correct Answer : B

Q :  

वह वैज्ञानिक कौन था जिसने इस तथ्य का आविष्कार किया था कि ग्रहमण्डल का केन्द्र सूर्य है, पृथ्वी नहीं ?

(A) कोपरनिकस

(B) कैपलर

(C) न्यूटन

(D) गैलीलियो

Correct Answer : A

Q :  

अणु के कृत्रिम विभंजन की खोज की थी ?

(A) डॉल्टन

(B) फर्मी

(C) रदरफोर्ड

(D) मैडम क्यूरी

Correct Answer : B

Q :  

जीवों के द्विनाम पद्धति (Binomial Nomenclature) के जन्मदाता थे ?

(A) मेण्डल

(B) लिनियस

(C) लेमार्क

(D) डार्विन

Correct Answer : B

Q :  

जब ब्लीचिंग पाउडर की कार्बन डाइ-आक्साइड के साथ क्रिया कराते हैं, तो ?

(A) यह गैस को अवशोषित कर लेता है

(B) क्लोरीन गैस निकलती है

(C) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती

(D) कैल्सियम क्लोराइड बनता है

Correct Answer : B

Q :  

समस्त बहुकोशिकीय जन्तुओं को किस विशिष्ट समूह में रखा जाता है ?

(A) मेटाजोआ

(B) प्रोटोजोआ

(C) पोरीफेरा

(D) आर्थोपोडा

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today