अधोलिखित में से कौनसा ( स्थान - विद्रोही नेता) युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) कानपुर - बेगम हज़रत महल
(B) इलाहाबाद - लियाकत अली
(C) रोहिलखंड - खान बहादुर खान
(D) झाँसी - लक्ष्मीबाई
किस मुगल सम्राट के शासनकाल में " मयूर सिंहासन का निर्माण किया गया है?
(A) हुमायूं
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद के सातवें अधिवेशन की अध्यक्षता की थी -
(A) के. एम. मुन्शी ने
(B) जे. बी. कृपलानी ने
(C) जवाहरलाल नेहरू ने
(D) महात्मा गांधी ने
असत्य कथन को पहचानिए?
(A) राष्ट्रीय ध्वज को 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया।
(B) तिरंगे की रूपरेखा पिंगली वेंकैया ने तैयार की।
(C) राष्ट्रीय ध्वज संहिता - 2002
(D) राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में नीले रंग का अशोक चक्र है।
प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था।
(A) 23 जून 1757 ई.
(B) 26 जून 1756 ई.
(C) 23 जून 1759 ई.
(D) 27 जून 1757 ई.
सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है ?
(A) आद्य शिव
(B) आद्य इन्द्र
(C) आद्य विष्णु
(D) आद्य ब्रह्मा
प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था ?
(A) नागभट्ट
(B) भोज
(C) वट्सराज
(D) दन्तिदुर्ग
निम्नलिखित में से कौन-सी फसल हड़प्पाकालीन लोगों द्वारा उत्पादित नहीं की जाती थी ?
(A) जौ
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) दालें
निम्नलिखित में से किस समझौते ने हिंदू-मुस्लिम मतभेदों को हल करने की मांग की?
(A) लाहौर समझौता
(B) गांधी-इरविन समझौता
(C) पूना पैक्ट
(D) लखनऊ समझौता
'अभंग' का तात्पर्य है-
(A) महाराष्ट्र धर्म के संतों द्वारा पहने गए वस्त्र
(B) विठोबा को समर्पित भक्ति काव्य
(C) भक्ति संतों के आवास
(D) निर्गुण संतों का साहित्य
Get the Examsbook Prep App Today