निम्न में से कौन-सा क्षेत्र अशोक के साम्राज्य में सम्मिलित नहीं था ?
(A) अफगानिस्तान
(B) कलिंग
(C) श्रीलंका
(D) बिहार
पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?
(A) ईंटों का
(B) मिट्टी का
(C) पत्थर का
(D) लकड़ी का
ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः सोम को समर्पित है ?
(A) सातवाँ मंडल
(B) आठवाँ मंडल
(C) नौवाँ मंडल
(D) दसवाँ मंडल
वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है ?
(A) दिव्यावदान
(B) अशोक के शिलालेख
(C) इण्डिका
(D) अर्थशास्त्र
निम्नलिखित में किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी ?
(A) अशोक
(B) कुणाल
(C) बिन्दुसार
(D) चन्द्रगुप्त
किस संगमयुगीन राज्य के संरक्षण में तेन संगमों का अयोजन किया गया ?
(A) चेर
(B) चोल
(C) पांडय
(D) पल्लव
कवी कालिदास किसके राजकवि थे?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त २ 'विक्रमादित्य'
(D) हर्ष
ऐरण अभिलेख का सम्बन्ध किस शासक से है ?
(A) ब्रह्मगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त 1
(C) चन्द्रगुप्त II
(D) भानुगुप्त
सती प्रथा का पहला उल्लेख कहाँ से मिलता है ?
(A) भीतरगांव लेख से
(B) एरण अभिलेख से
(C) विलसद स्तंभ लेख से
(D) इनमें से कोई नहीं
'नाट्यशास्त्र' शास्त्र की रचना किसने की ?
(A) वसुमित्र
(B) अश्वघोष
(C) भरत मुनि
(D) वात्सयायन
Get the Examsbook Prep App Today