चाणक्य का वास्तविक नाम क्या था?
(A) विष्णुगुप्त
(B) रामतनु मिश्रा
(C) कौटिल्य
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत की प्रथम राष्ट्रीय समाचार एजेंसी कौन सी थी?
(A) द फ्री प्रेस ऑफ इण्डिया
(B) द एसोसिएटेड प्रेस ऑफ इण्डिया
(C) द इंडियन रिव्यू
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
आजाद हिन्द फौज का गठन 1943 में -------- में किया गया था।
(A) मिदनापुर
(B) कुआलालम्पुर
(C) मैण्डले
(D) सिंगापुर
गांधी ने 1919 में ------- के विरोध में सत्याग्रह शुरू किया था।
(A) जालियावाला बाग हत्याकाण्ड
(B) 1909 का अधिनियम
(C) नमक कानून
(D) रोलेक्ट अधिनियम
“हम पुराने हथियारों के साथ नया युद्ध नहीं लड़ सकते है।’’ ये किसने कहा था?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) राजा राम मोहन राय
(C) आचार्य विनोबा भावे
(D) स्वामी विवेकानंद
भारत सरकार अधिनियम, 1935 को दासता का नया घोषणा पत्र किसने कहा था?
(A) प.जवाहर लाल नेहरू
(B) बी.आर. अंबेडकर
(C) महात्मा गांधी
(D) राजेन्द्र प्रसाद
. “फाच्र्यूर्न” द्वारा वर्ष 2012 के लिए घोषित की गई भारत में व्यवसाय में सबसे शक्तिशाली महिला हैः
(A) अंजली बंसल
(B) चंदा कोचर
(C) प्रभा परमेश्वरन
(D) देबजानी घोष
स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) भीमराव रामजी अम्बेडकर
(C) अबुल कलाम आज़ादी
(D) आसफ अली
दक्षिण के चोल साम्राज्य का उदय हुआ :
(A) 9वीं शताब्दी ई.पू
(B) 19वीं शताब्दी ई
(C) 9वीं शताब्दी ईस्वी
(D) 17वीं शताब्दी ई
अंग्रेजों ने लगभग भारत पर शासन किया:
(A) 50 वर्ष
(B) 200 वर्ष
(C) 100 वर्ष
(D) 500 वर्ष
Get the Examsbook Prep App Today