Get Started

Top 50 GK Questions and Answers

2 years ago 4.3K Views
Q :  

हॅपी फेस स्पाइडर (Happy face spider) नामक मकडी कहाँ पायी जाती है ?

(A) सब-सहारन अफ़्रीका

(B) अफ्रिका

(C) यूरोप

(D) हेवाइयन आइलॅंड्स

Correct Answer : D

Q :  

वह जोत जो किसानों को कम से कम एक जीविका तो उपलब्ध कराती है, कहलाती है ?

(A) अनुकूलतम जोत

(B) जीविका जोत

(C) आर्थिक जोत

(D) सीमान्त जोत

Correct Answer : C

Q :  

वह स्थानीय शासक कौन था, जिससे मई 1498 में कालीकट में पहुँचने पर वास्कोडिगामा मिला था ?

(A) सिराज

(B) भगवान लाल

(C) राजेन्द्रन नायर

(D) जामोरिन

Correct Answer : D

Q :  

राष्ट्रिय आय निकालने के लिए एन एन पी में से निम्नलिखित में से किसको घटाया जाता है ?

(A) पूंजी उपभोग छूट

(B) अप्रत्यक्ष कर

(C) इमदाद

(D) ब्याज

Correct Answer : B

Q :  

मोती मस्जिद' निम्नलिखित में से किस नगर में स्थित है ?

(A) आगरा

(B) जयपुर

(C) अहमदाबाद

(D) लाहौर

Correct Answer : A

Q :  

अंग्रेजों द्वारा निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी को फाँसी की सजा दी गई थी ?

(A) जतिन दास

(B) चन्द्रशेखर आजाद

(C) कल्पना दत्त

(D) राजगुरु

Correct Answer : D

Q :  

भारत का केन्द्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली

(B) लखनऊ

(C) चेन्नई

(D) बेंगलूर

Correct Answer : B

Q :  

भारत मे पहली बार सफेद बाघ कहाँ देखा गया ?

(A) कोल्काता

(B) रेवा

(C) जलगाँव

(D) भोपाल

Correct Answer : B

Q :  

देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े थे ?

(A) पण्डवानी

(B) पंथी नृत्य

(C) ढोकरा नृत्य

(D) घनकुल

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नहीं है ?

(A) प्राकृतिक गैस

(B) Option

(C) भूतापीय ऊर्जा

(D) कोयला

Correct Answer : C
Explanation :
ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों में सौर ऊर्जा, पवन और बायोमास शामिल हैं। ये स्रोत पर्यावरण में कोई प्रदूषण उत्पन्न नहीं करते हैं। उदाहरण लकड़ी, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल विद्युत, ज्वारीय ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा, बायोमास ऊर्जा आदि हैं।



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today