परमाणु रिएक्टरों में शीतलक के रूप में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) कैल्शियम
(B) ग्रेफाइट
(C) भारी पानी
(D) कैडमियम
सबसे बड़ी मानव कोशिका कौन सी है?
(A) प्लीहा
(B) डिंब
(C) यकृत
(D) त्वचा
एंडोथर्मिक प्रतिक्रियाएं कौन सी हैं?
(A) तापमान बढ़ता है
(B) प्रकाश उत्पन्न होता है
(C) ऊष्मा का विकास होता है
(D) ऊष्मा अवशोषित हो जाती है
भाप की वजह से होने वाली जलन उबलते पानी के कारण होने वाली जलन से कहीं अधिक गंभीर होती है क्योंकि-
(A) भाप शरीर के छिद्रों के माध्यम से जल्दी अन्दर प्रवेश करती है
(B) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
(C) भाप का तापमान अधिक होता है
(D) भाप गैस है और शरीर को जल्दी से भर देती है
इनमें से कौन महामारी और स्थानिक (epidemic and endemic) दोनों प्रकार की बीमारी है?
(A) पोलियो
(B) खसरा
(C) टाइफायड
(D) हैजा
इनमें से कौन गैसों के प्रसरण का एक उदाहरण है?
(A) खाने की सुगंध
(B) अगरबत्ती की खुशबू
(C) इत्र की महक
(D) उपरोक्त सभी
वायुमंडल में क्लोरोफ्लोरोकार्बन के उत्सर्जन पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला प्रोटोकॉल ___________ बनाया गया था
(A) मॉन्ट्रियल
(B) ओसाका
(C) जिनेवा
(D) फ्लोरिडा
निम्नलिखित में से कौन सा जीव अंडाकार है?
(A) मेंढक
(B) खरगोश
(C) चूहा
(D) गिलहरी
एक धन आवेशित वस्तु में होती हैं-
(A) इलेक्ट्रानों की न्यूनता
(B) प्रोटानों की न्यूनता
(C) न्यूट्रानों की अधिकता
(D) इलेक्ट्रानों की अधिकता
निम्नलिखित में से कौन सी ऊर्जा किसी वस्तु की ऊंचाई के साथ बदलती है?
(A) परमाणु ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) रासायनिक ऊर्जा
(D) संभावित ऊर्जा
Get the Examsbook Prep App Today