Q : शेर की पूँछ वाला मकाक किस वन्यजीब रिजर्व में पाया जाता है?
(A) नीलगिरि
(B) दिहांग-दिबांग
(C) नोकरेक
(D) इनमें से कोई नहीं
पश्चिमी घाट पारिस्थितिकी विशेषज्ञ पैनल (WGEEP) के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) आर•के•पचौरी
(B) वंदना शिव
(C) माधव गाडगिल
(D) प्रदीप कृष्णन
कार्टाजेना प्रोटोकॉल किसके सुरक्षित उपयोग, स्थानांतरण और हैंडलिंग के बारे में है?
(A) नाभिकीय कचरा
(B) आक्रामक विदेशी प्रजातियां
(C) संशोधित जीवित जीव (LMO)
(D) इनमें से कोई नहीं
विश्व में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली ग्रीन हाउस गैस है:-
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) जलवाष्प
(C) सल्फर डाई ऑक्साइड
(D) ओजोन
समताप मंडल की ओजोन गैस की परत की मोटाई किस इकाई में नापी जाती है?
(A) सीएवर्ट्स
(B) डॉबसन इकाई
(C) मेल्सन इकाई
(D) इनमें से कोई नहीं
वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में अदम्य साहस दिखाने वाले को कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार
(B) मेदिनी पुरस्कार योजना
(C) अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार
(D) पीताम्बर पंत राष्ट्रीय पुरस्कार
निम्नलिखित बहुपक्षीय सम्मेलन में से कौन सा स्थायी कार्बनिक प्रदूषक से मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए है?
(A) बोन सम्मेलन
(B) स्टॉकहॉम सम्मेलन
(C) रॉटरडैम सम्मेलन
(D) बेसल सम्मेलन
निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नहीं है ?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) Option
(C) भूतापीय ऊर्जा
(D) कोयला
निम्नलिखित में से कोशिका की आत्महत्या की थैली के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) लाइसोजोम
(B) गॉल्जीबॉडी
(C) राइबोजोम
(D) इनमें से कोई नहीं
इनमें से किस बीमारी को 'दिमागी बुखार' के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) जापानी इन्सेफेलाइटिस
(B) टेटनस
(C) डेंगू
(D) रेबीज़
Get the Examsbook Prep App Today