Get Started

शीर्ष 50 सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

10 months ago 66.0K Views
Q :  

बीएसई सेंसेक्स का गठन_______ कंपनियो से मिलकर हुआ है।

(A) 30

(B) 40

(C) 50

(D) 60

Correct Answer : A

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा __________ महासागर के मध्य से होकर गुजरती है।

(A) आर्कटिक

(B) भारतीय

(C) अटलांटिक

(D) प्रशांत

Correct Answer : D

Q :  

तुर्की की राजधानी क्या है?

(A) जेरूसलम

(B) कैनबरा

(C) वेलिंगटन

(D) अंकारा

Correct Answer : D

Q :  

हुमायूँ का जन्म ___________ वर्ष में हुआ था।

(A) 1508

(B) 1608

(C) 1708

(D) 1808

Correct Answer : A

Q :  

3-डी प्रिंटर का आविष्कार किसने किया था?

(A) निक होलोनीक

(B) इलायस होवे

(C) चक हल

(D) क्रिस्टियान ह्यूजेंस

Correct Answer : C

Q :  

अल्फा कण ___________ होते हैं।

(A) बीटा कणों के द्रव्यमान का दोगुना

(B) ऋणात्मक आवेशित

(C) बिलकुल हीलियम के केंद्रक के जैसा

(D) गामा किरणों की तुलना में कम आयनायजिंग क्षमता

Correct Answer : C

Q :  

प्रतिबाधा की इकाई ___________ है।

(A) ओह्म

(B) हेनरी

(C) टेस्ला

(D) हर्ट्ज़

Correct Answer : A

Q :  

लोकसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी होती है ?

(A) 512

(B) 542

(C) 552

(D) 532

Correct Answer : C

Q :  

अपनी स्वतंत्रता से पहले, बांग्लादेश ___________ का हिस्सा था।

(A) भारत

(B) चीन

(C) पाकिस्तान

(D) यूनाइटेड किंगडम

Correct Answer : C

Q :  

किसके शासनकाल को मुगल वास्तुकला का स्वर्ण युग कहा जाता है?

(A) अकबर

(B) जहांगीर

(C) शाहजहाँ

(D) हुमायूं

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today