Q.21 निम्न में से किस देश ने 'भेदभाव' के कारण संयुक्त राष्ट्र का योगदान घटा दिया है?
(A) कुवैत
(B) पाकिस्तान
(C) इजरायल
(D) ईरान
Q.22 केंद्र सरकार ने देश में मौजूदा सभी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर को किस प्रपत्र से लिंक करने के निर्देश जारी किए?
(A) वोटर कार्ड
(B) पैन कार्ड
(C) आधार कार्ड
(D) उपरोक्त सभी
Q.23 निम्न में से किस आयोग ने कहा कि हिंसा हेतु उकसाना ही घृणा फैलाने वाले बयान को तय करने का एक मात्र मापदंड नहीं हो सकता?
(A) वित्त आयोग
(B) विधि आयोग
(C) गृह आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.24 विश्व खाद्य कार्यक्रम चलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया?
(A) डेविड बैस्ली
(B) बिली एलियास
(C) वाल्टर नीयर
(D) एंड्रयू लेस्ली
Q.25 भारतीय मूल की किस ब्रिटिश निर्देशक को ब्रिटिश सिनेमा में उनके योगदान हेतु वर्ष 2017 के सिख रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) गुरिंदर चढ्ढा
(B) राहुल सचदेवा
(C) राकेश रोशन
(D) रमेश भट्ट
Q.26 हाल ही में 15 हजार वर्ग फुट की रंगोली कहाँ पर बनाई गई?
(A) गुजरात
(B) मुंबई
(C) बंगलुरु
(D) त्रिवेंद्रम
Q.27 भारत की पहली वातानुकूलित रेल एम्बुलेंस सेवा कहाँ पर आरंभ की गई?
(A) शिमला
(B) मुंबई
(C) चंडीगढ़
(D) सूरत
Q.28 घरेलू यात्री यातायात के मामले में भारत किस देश से आगे निकलकर तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन गया है?
(A) नेपाल
(B) जापान
(C) भूटान
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.29 उस महिला अधिकारी का नाम बताएं जिसे भारत की पहली महिला कॉम्बैट अधिकारी के रूप में बीएसएफ में शामिल किया गया?
(A) देविका पाठक
(B) तेजस्विनी ओझा
(C) प्रियंका गायकवाड़
(D) तनुश्री पारीक
Q.30 किस अभिनेता को पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) अनुपम खेर
(B) अजय देवगन
(C) अमिताभ बच्चन
(D) सलमान खान
यदि आपको हिंदी में सामान्य जागरूकता प्रश्न के बारे में कोई समस्या या संदेह है: सामान्य जागरूकता प्रश्न और हिंदी में उत्तर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए, आप मुझसे टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं। हिंदी में सामान्य जागरूकता प्रश्नों के अधिक अभ्यास के लिए, अगले पृष्ठ पर जाएँ।
Get the Examsbook Prep App Today