Get Started

शीर्ष 50 अर्थशास्त्र जीके प्रश्न

3 years ago 6.0K Views
Q :  

आलू उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(A) 1st

(B) 3rd

(C) 5th

(D) 8th

Correct Answer : C

Q :  

बैंक ऑफ बड़ौदा के संस्थापक कौन थे ? 

(A) महाराजा सयाजीराव II

(B) महाराजा बाजीराव- III

(C) पी . करमचन्द्र

(D) महाराज छत्रसाल

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B
Explanation :
बड़ौदा के महाराजा, महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने 20 जुलाई 1908 को गुजरात में बड़ौदा रियासत में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना की। इस वर्ष, यह हमारा 116वां स्थापना दिवस है, और हमारे पास अपनी अब तक की यात्रा का जश्न मनाने और उसे संजोने के कई कारण हैं।



Q :  

प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लन्दन में अपनी शाखा खोली 

(A) बैंक ऑफ इण्डिया

(B) केनरा बैंक

(C) इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया

(D) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A
Explanation :
भारत के बाहर शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक बैंक ऑफ इंडिया था। इसने 1946 में लंदन में अपनी पहली विदेशी शाखा स्थापित की।



Q :  

निम्न में से कौन सा देश विश्व के टॉप -5 स्वर्ण धारक देशों की श्रेणी में शामिल नहीं है ? 

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) जर्मनी

(D) इटली

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

मुद्रा स्फीति को इनमें से किसके द्वारा रोका जा सकता है ?

(A) बचत का बजट प्रत्यक्ष

(B) सरकारी व्यय में कटौती

(C) कराधान में वृद्धि

(D) ये सभी

Correct Answer : D

Q :  

भारत का वह राज्य जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है ?

(A) पंजाब

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) हरियाणा

Correct Answer : B

Q :  

सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में है ?

(A) 5

(B) 11

(C) 8

(D) 18

Correct Answer : D

Q :  

भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ?

(A) 1st अप्रैल 1942

(B) 8 अप्रैल 1951

(C) 6th अप्रैल 1948

(D) 1st अप्रैल 1955

Correct Answer : C

Q :  

मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) वस्त्र उद्योग

(B) वनस्पति उद्योग

(C) हौजरी उद्योग

(D) अखबारी उद्योग

Correct Answer : D

Q :  

भारत में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देना बढ़ावा देना है ?

(A) निजीकरण नीति

(B) उदारीकरण नीति

(C) वैश्वीकरण नीति

(D) ये सभी

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today