Get Started

शीर्ष 50 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 4.5K Views
Q :  

झिझिया नृत्य का भारत के ______ राज्य में जन्म हुआ :

(A) बिहार

(B) पश्चिम बंगाल

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Correct Answer : A

Q :  

इंिग्लश चनै ल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था?

(A) मिहिर सेन

(B) सचिन नाग

(C) विरधवल खडे़

(D) सुफियान शेख

Correct Answer : A

Q :  

पंडित बुद्धादित्य मुखर्जी निम्न में से किस संगीत वाद्य से जुड़े हैं?

(A) तबला

(B) सितार

(C) वीणा

(D) बांसुरी

Correct Answer : B

Q :  

अप्रैल 2019 तक की स्थिति के अनुसार, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना (AB-PMJAY) में धोखाधड़ी को रोकने के लिए गठित IRDA और NHA के संयुक्त कार्य समूह के अध्यक्ष कौन है?

(A) दिनेश अरोड़ा

(B) इंदु भूषण

(C) सुभाष सी. खुंटिया

(D) निलेश सेठ

Correct Answer : A

Q :  

स्वतंत्र भारत के पहले रक्षामंत्री कौन थे?

(A) सी. राजगोपालाचारी

(B) बलदेव सिंह

(C) श्री जगजीवन राम

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन फाइटर जेट पर लड़ाकू अभियानों को करने के लिए अर्हता प्राप्त करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनी?

(A) मोहना सिंह

(B) भावना कंठ

(C) उज्जवला राउत

(D) अनुपमा बैनर्जी

Correct Answer : B

Q :  

किसी दिए गए क्षेत्र में सभी जीनों पादप व जन्तु की कुल संख्या कहलाती है :

(A) बफर

(B) बायोमास

(C) बाथोलिथ

(D) बैराज

Correct Answer : B

Q :  

अर्थशास्त्रियों के लिए, _____ का अर्थ है किसी उत्पाद या सेवा की वह मात्रा जिसे लोग खरीदने के लिए तैयार और सक्षम दोनो हों।

(A) मांग

(B) आपूर्ति

(C) मूल्य

(D) आय

Correct Answer : A

Q :  

2011 जनगणना के अनुसार, भारत का कौन-सा जिला सबसे अधिक आबादी वाला है?

(A) थेनी, तमिलनाडु

(B) ठाणे, महाराष्ट्र

(C) चूरू, राजस्थान

(D) गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश

Correct Answer : B

Q :  

1903 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला कौन थी?

(A) अल्वा मिरडल

(B) जेन एडम्स

(C) मेरी क्युरी

(D) जोडी विलियम्स

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today