Get Started

शीर्ष 50 सामान्य जीके प्रश्न

2 years ago 6.4K Views

सामान्य ज्ञान सेक्शन में कॉमन जीके प्रश्न काफी महत्व रखते हैं। आमतौर पर, प्रतियोगी परीक्षा में कॉमन जीके प्रश्न विभिन्न टॉपिक जैसे राजनीति जीके, इतिहास जीके, भूगोल जीके, विज्ञान जीके आदि से जुड़े होते हैं, जिस कारण छात्रों को ज्यादा से ज्यादा जीके प्रश्नों को खोजना पड़ता है। लेकिन अब आपको अनेकों माध्यम पर जाने की जरुरत नहीं है, इस ब्लॉग में आप महत्वपूर्ण कॉमन जीके प्रश्न और उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

सामान्य जीके प्रश्न      

इसलिए यहां, मैंने कुछ ऐसे टॉप 50 कॉमन जीके प्रश्न और उत्तर तैयार किये हैं, जो छात्रों का परीक्षा में सही मार्गदर्शन कर सकते हैं। ये टॉप 50 कॉमन जनरल नॉलेज प्रश्न पिछली प्रतिष्ठित परिक्षाओं में बार-बार पूछे गये हैं, जो उम्मीदवार पिछले 5 वर्ष पूराने परीक्षा प्रश्न-पेपर में से कॉमन जीके प्रश्नों का अध्ययन और अभ्यास कर रहें हैं, उनके लिए यह टॉप 50 कॉमन जीके प्रश्नों का ब्लॉग काफी सहायक सिद्ध हो सकता है।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

शीर्ष 50 सामान्य जीके प्रश्न      

  Q :  

भारत में मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर 'मतदाता रजिस्टर' का प्रभारी कौन होता है—

(A) प्रथम मतदान अधिकारी

(B) द्वितीय मतदान अधिकारी

(C) तृतीय मतदान अधिकारी

(D) पीठासीन अधिकारी

Correct Answer : A

Q :  

किस शासन प्रणाली में कार्यपालिका विधायिका के प्रति उत्तरदायी होती है?

(A) संसदीय सरकार

(B) अध्यक्षीय सरकार

(C) सर्वाधिकारवादी सरकार

(D) सैनिक शासन

Correct Answer : A

Q :  

भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है?

(A) 25 नवम्बर

(B) 25 सितम्बर

(C) 25 जनवरी

(D) 25 मार्च

Correct Answer : C

Q :  

चित्तरंजन लोकोमोटिव किस योजना के तहत स्थापित किया गया?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

Correct Answer : A

Q :  

राजस्थान के साथ किस राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया था ?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) कर्नाटक

(D) आंध्रप्रदेश

Correct Answer : D
Explanation :

1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।

2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।

3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।

4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।

5. राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश राज्यों में स्थानीय सरकार स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया।

6. भारतीय संविधान में पंचायती राज की अवधारणा राज्य नीति के निदेशक तत्वों निहित है।

7. पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित है लेकिन कार्यकाल से पहले भी इसे भंग किया जा सकता है।


Q :  

भारत की पहली मुस्लिम महिला शासक थी।

(A) नूरजँहा

(B) मिर्जा अल्तूनिया

(C) माहम अंगा

(D) रजिया सुल्तान

Correct Answer : D
Explanation :
सुल्तान रजियात-उद-दुन्या वा उद-दीन, जिसे रजिया सुल्तान के नाम से जाना जाता है, भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी भाग में दिल्ली सल्तनत का शासक था। वह उपमहाद्वीप की पहली महिला मुस्लिम शासक और दिल्ली की एकमात्र महिला मुस्लिम शासक थीं।



Q :  

अलेक्जेंडर महान ने शासन के दौरान भारत पर हमला किया ?

(A) अजातशत्रु

(B) बिंबिसार

(C) महापादा नंदा

(D) धन नंदा

Correct Answer : D

Q :  

अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किस वर्ष किया ?

(A) 238 ईसा पूर्व

(B) 275 ईसा पूर्व

(C) 261 ईसा पूर्व

(D) 235 ईसा पूर्व

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से माउंट आबू के पास मोहम्मद गोरी को किसने हराया था ?

(A) भीमदेव सोलंकी प्रथम

(B) भीमदेव सोलंकी तृतीय

(C) भीमदेव सोलंकी द्वितीय

(D) विजया देव

Correct Answer : C

Q :  

नंद वंश के संस्थापक कौन थे ? 

(A) धनानंद

(B) नन्दिवर्धन

(C) महापद्मनंद

(D) शिशुनाग

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today